शादी में दुल्हन के पिता ने जमीन पर रखा नोटों से भरा बैग, 30 सेकेंड में लेकर रफूचक्कर हुआ चोर; CCTV फुटेज वायरल
Advertisement

शादी में दुल्हन के पिता ने जमीन पर रखा नोटों से भरा बैग, 30 सेकेंड में लेकर रफूचक्कर हुआ चोर; CCTV फुटेज वायरल

Wedding News: शादी में चोरों से बचकर रहना भी जरूरी होता है, क्योंकि सैकड़ों मेहमानों के बीच कौन कब आकर चोरी कर जाए किसी को खबर नहीं होती. चलिए हम आपको बताते हैं ऐसी ही एक घटना के बारे में, जो कि जयपुर में घटित हुई.

शादी में दुल्हन के पिता ने जमीन पर रखा नोटों से भरा बैग, 30 सेकेंड में लेकर रफूचक्कर हुआ चोर; CCTV फुटेज वायरल

Wedding News: शादी में दुल्हन के पिता अपने साथ एक बैग रखते हैं, जिसमें महंगे सामान या फिर करेंसी नोट भी होते हैं. शादी में चोरों से बचकर रहना भी जरूरी होता है, क्योंकि सैकड़ों मेहमानों के बीच कौन कब आकर चोरी कर जाए किसी को खबर नहीं होती. इस वजह से दूल्हे या दुल्हन के पिता के साथ कुछ परिवार के सदस्य भी होते हैं, जो उस बैग की रखवाली करते हैं. सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शादी में घुसता है और कुछ घंटों बाद मौका मिलते ही दुल्हन के पिता के पास मौजूद बैग की चोरी करके ले जाता है.

मैरिज गार्डन में घुसे चोरों ने लूटे लाखों रुपये

जयपुर में मैरिज गार्डन में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. शहर में आए दिन बदमाश मैरिज गार्डन से शादी के दौरान जेवरात और नकदी से भरा बेग लेकर गायब हो जाते हैं. अधिकतर मामलों में बच्चे वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा ही मामला अब प्रतापनगर थाना इलाके में सामने आया है. घटना को लेकर प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि रामनगरिया निवासी पृथ्वीराज मीणा की बेटी की शादी कस्तूरी बाग मैरिज गार्डन में थी. इस दौरान 2 लड़के शादी में आए और दुल्हन के पिता के आस-पास घूमते रहे.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा क्या था पूरा मामला

शादी में दोनों ही अज्ञात शख्स रात करीब 8 बजे घुसे और करीब 7 घंटे तक चोरी करने के लिए मौके की तलाश करते रहे. सवेरे करीब 5 बजे मौका मिलते ही बदमाश जेवरात और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए. दुल्हन के पिता ने सुबह कुछ सेकेंड के लिए बैग को नीचे रखा था और वापस संभाला तो बैग गायब मिला. बैग में 5 लाख रुपये नकद, जेवरात व अन्य सामान था. बदमाश बाहर जाते हुए सीसीटीवी में भी दिखाई दिए. प्रतापनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज ने लोगों को हैरानी में डाल दिया.

रिपोर्ट: शरद पुरोहित

Trending news