एक दूल्हा ऐसा भी, जो शादी करने घोड़ी या कार से नहीं बल्कि रोड रोलर लेकर पहुंचा
दूल्हे ने बताया कि अपनी शादी को यादगार और अनोखा बनाने के लिए ऐसा किया.
Trending Photos
)
नदिया: लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. इन पलों को खास बनाने का ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार को सामने आया जब एक दूल्हा शादी करने के लिए घोड़ी या कार में आने की बजाय रोड रोलर से आया. एक स्वर्णकार का बेटा 30 वर्षीय अर्का पात्रा, कृषनगर उकीलपारा में दुल्हन के घर रोड रोलर से आया. यह देख कर वहां मौजूद मेहमान आश्चर्यचकित रह गए.
पात्रा ने कहा, ‘‘मैं अपनी शादी के समारोह को यादगार और अनोखा बनाना चाहता था. मैं एक विंटेज कार ले सकता था, लेकिन यह कुछ अलग नहीं होता. मैंने सुना था कि शादी करने के लिए कोई अर्थ मूवर में गया था. मुझे शादी के लिए रोड रोलर से जाने वाले किसी के बारे में नहीं पता था, इसलिए मैंने रोल रोलर से जाने का फैसला किया.’’
100 रुपये का दही चोरी होने पर महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट, चोर पकड़ने में पुलिस ने खर्च किए 42 हजार
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी अरुंधति तरफदार भी उनके अनूठे विचार के लिए सहमत हो गई थीं. उन्होंने कुछ दिन पहले उनसे इस बारे में चर्चा की थी.
(इनपुट: एजेंसी भाषा)