Cockroach Found in Meal: लोग फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो उनकी इच्छा रहती है कि यह सफर उनके लिए यादगार हो जाए. लेकिन कई बार तमाम कारणों के चलते उन्हें खराब अनुभवों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक यात्री को विस्तारा की एक फ्लाइट में कॉकरोच मिल गया. यात्री इसके बाद भड़क गया और उसने विस्तारा को ट्वीट कर दिया. इसके बाद उनका जवाब भी आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्री ने तुरंत शिकायत कर दी
दरअसल, यह घटना मुंबई से थाईलैंड जा रही एक फ्लाइट का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निकुल नाम के एक पैसेंजर को सफर के दौरान फ्लाइट के खाने में कॉकरोच मिल गया. यात्री ने तुरंत इसकी शिकायत कर दी. यात्री ने लिखा कि एयर विस्तारा के भोजन में छोटा कॉकरोच मिला. ट्वीट करने के कुछ ही मिनट के अंदर कंपनी ने इसका रिप्लाई भी किया. कंपनी ने पूरी जांच का भरोसा दिया.


विस्तारा ने जांच का भरोसा दिया 
असल में विस्तारा ने लिखा कि हमारे सभी भोजन बहुत ही अच्छे से तैयार किए जाते हैं. हम सुरक्षा और सफाई के सभी मानक को पूरा करते हैं. आप अपनी फ्लाइट की जानकारी हमें दें. विस्तारा ने यह भी कहा कि हमारे यहां खाना अच्छी क्वालिटी का बनाया जाता है. साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है. हम इस मामले पर संज्ञान लेते हैं. विस्तारा ने पूरे मामले पर गंभीरता जताते हुए जांच का भरोसा दिया है. 


मुंबई से थाइलैंड की फ्लाइट की थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स का नाम निकुल सोलंकी है. पता चला कि मामला 31 अगस्त का है. फ्लाइट मुंबई से थाइलैंड की थी. निकुल ने दो फोटो ट्वीट की हैं. एक में इडली सांभर, उपमा है और दूसरी तस्वीर में एक मरा हुआ कॉकरोच है. सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और खाने में कॉकरोच मिलने पर आलोचना कर रहे हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर