रेस जीतते ही जोश-जोश में कुछ ऐसा करने लगा पति, अपनी बीवी को ही कर दिया बेहोश
Cyclist Accident Video: विनिंग लाइन पार की तो खुशी से हाथ को सीने पर पटककर खुशी जताने लगा. कुछ ही दूर पर साइकिलिस्ट की पत्नी उसकी तस्वीर क्लिक कर रही थी. जोश-जोश में पति ने अपने सामने खड़ी पत्नी को देख नहीं सका और उसे ही टक्कर मार दी.
Columbian Cyclist Accident Video: एक पेशेवर साइकिलिस्ट की जीत का जश्न अचानक होश उड़ाने वाला हो गया, जब वह सीधे अपनी पत्नी से ही जाकर टकरा गया. साइकिलिस्ट की पत्नी उसकी तस्वीरें ले रही थी, जब वह फिनिश लाइन को पार कर रहा था. लुइस कार्लोस सिया (Luis Carlos Chia) ने एनुअल साइक्लिंग रेस द वुल्टा ए कोलम्बिया में एक शानदार प्रदर्शन किया और पहला स्थान हासिल किया. पहले पोजिशन पर आने के बाद वह साइकिल पर खुशी से जश्न मन रहा था, लेकिन तभी एक दुर्घटना हो गई.
पति ने अपनी पत्नी को ही मार दी टक्कर
लुइस कार्लोस ने जैसे ही विनिंग लाइन पार की तो खुशी से हाथ को सीने पर पटककर खुशी जताने लगा. कुछ ही दूर पर लुइस की पत्नी उसकी तस्वीर क्लिक कर रही थी. जोश-जोश में पति ने अपने सामने खड़ी पत्नी को देख नहीं सका और उसे ही टक्कर मार दी. साइकिल इतनी रफ्तार में थी कि टकराने के बाद पत्नी बुरी तरह सड़क पर गिर गई. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि मदद करने के लिए आए एक टीवी कमेंटेटर्स ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह टकराने के बाद बेहोश हो गई थी. पत्नी फिनिशिंग लाइन पर फोटोग्राफर्स के भीड़ के साथ खड़ी थी, जब यह घटना घटित हुई.
पत्नी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
बाद में, लोगों को मालूम चला कि जिस महिला से साइकिलिस्ट की टक्कर हुई, वह उसी की पत्नी क्लाउडिया रोनाकेंसियो थी. लाइव फुटेज में दिखाया गया है कि वह फिनिश लाइन के पीछे कंक्रीट पर गतिहीन और बेहोश पड़ी हुई थी. वहीं, उसका पति लुइस भी भिड़ने के बाद जमीन पर गिर गया और लंगड़ा कर चल रहा था. स्थानीय रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह चिकित्सकीय निगरानी में है और सिर में घाव पर टांके लगाने की जरूरत है.
साइकिलिस्ट ने दिया यह बयान
सिया ने कोलंबिया के एक अखबार को बताया, 'मैं ब्रेक लगाना चाहता था लेकिन वक्त अचानक ब्रेक लग नहीं सका. मैंने अपनी पत्नी को टक्कर मारा, लेकिन उसकी जगह कोई दूसरा व्यक्ति भी हो सकता था. डॉक्टरों ने उसकी जांच की है. उसने देखा कि रेस खत्म हो गई और मैं उसकी तरफ ही आ रहा था, लेकिन मुझे समझ में नहीं आया कि वह रास्ते से क्यों नहीं हटी.'