VIDEO : शख्स ने पटाखा जलाने के लिए चुनी ऐसी जगह, देखकर आप भी रह जाएंगे भौचक्के
trendingNow1496400

VIDEO : शख्स ने पटाखा जलाने के लिए चुनी ऐसी जगह, देखकर आप भी रह जाएंगे भौचक्के

चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना चीन के चीफेंग के मॉन्गोलियन सिटी में हुई. 

VIDEO : शख्स ने पटाखा जलाने के लिए चुनी ऐसी जगह, देखकर आप भी रह जाएंगे भौचक्के

नई दिल्ली : इन दिनों भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में न्यू ईयर (Chinese New Year 2019) की धूम मची हुई है. राजधानी बीजिंग से लेकर देश के तमाम शहर आतिशबाजी में डूबे हुए हैं, लेकिन इसी बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसको देखकर आप दो पल के लिए चौंक जाएंगे और ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिरकार ये हुआ क्या...

दरअसल, चीन में नए साल के जश्न के दौरान
चाइनीज न्यू ईयर पर एक एक लड़के ने आतिशबाजी करने के लिए गटर को चुना. सुनने में जितना हैरान है, उतना ही गजब का ये वीडियो है. लड़ने ने अनोखे अंदाज में पटाखा फोड़ते हुए, उसे उड़ दिया. इसके बाद चारों ओर सिर्फ धुआं ही रह गया. लड़के द्वारा की गई यह आतिशबाजी वहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आप भी देखिए गटर में पटाखा फोड़ने का ये वीडियो...

चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना चीन के चीफेंग के मॉन्गोलियन सिटी में हुई. गटर में बम लगाने के बाद शख्स जब तक वह भागता, तब तक धमाका हो गया, हालांकि शख्स अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. 

Trending news