अगर आप ‘टिकटॉक’ यूज करते हैं, तो आपने पक्का उस कपल के मजेदार विडियोज देखें होंगे, जो बॉलीवुड गानों पर रोमांस करके लोगों के बीच मशहूर हो चुका है. इस कपल का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें वो ‘पहली नजर में बनी है..’ सॉन्ग पर रोमांस करते दिख रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली : ‘टिकटॉक’ की दुनिया से आप वाकीफ ही होंगे? क्योंकि इस दुनिया में एक बार दाखिल होने के बाद यहां से बाहर निकलने में कई घंटे लग जाते हैं. वैसे भी आजकल की जनता फेसबुक और इंस्टाग्राम से ज्यादा वक्त ‘टिकटॉक’ बिताने लगी है! अगर आप ‘टिकटॉक’ यूज करते हैं, तो आपने पक्का उस कपल के मजेदार विडियोज देखें होंगे, जो बॉलीवुड गानों पर रोमांस करके लोगों के बीच मशहूर हो चुका है. इस कपल का एक विडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें वो ‘पहली नजर में बनी है..’ सॉन्ग पर रोमांस करते दिख रहा है.
कपल के इस रोमांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो...