Grave Selfie: पूर्वजों की कब्र के साथ सेल्फी भेजो, इस देश में कर्मचारियों से अजीब मांग क्यों कर रहे बॉस
topStories1hindi1636127

Grave Selfie: पूर्वजों की कब्र के साथ सेल्फी भेजो, इस देश में कर्मचारियों से अजीब मांग क्यों कर रहे बॉस

Ancestor Festival: यह घटना तब हो रही है जब इन दिनों हांगकांग में एक खास किस्म का त्योहार मनाया जाता है. इन्हीं सबके बीच वहां के तमाम कंपनियों के बॉस ने यह डिमांड की है. ऐसी डिमांड सुनकर तमाम कर्मचारी भड़के हुए हैं और उन्होंने धमकी भी दी है.

Grave Selfie: पूर्वजों की कब्र के साथ सेल्फी भेजो, इस देश में कर्मचारियों से अजीब मांग क्यों कर रहे बॉस

Grave Selfies From Employees: हांगकांग की निजी कंपनियां इन दिनों अपने अजीबोगरीब नियमों के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले दिनों जहां एक बीमा कंपनी ने कर्मचारियों को एक-दूसरे को थप्पड़ मारने के लिए कहा तो वहीं हाल ही में एक और मामला सामने आया है जहां कुछ कंपनियों के बॉस ने अपने कर्मचारियों से एक सेल्फी मांगी है. उन्होंने बस शर्त ये रखी है कि यह सेल्फी कर्मचारियों के पूर्वजों की कब्र के पास की होनी चाहिए.


लाइव टीवी

Trending news