Six Wheeler Vehicle: भारत में तो देसी जुगाड़ के कई कारनामें आपने देखे होंगे, लेकिन अब देसी जुगाड़ का डंका भारत से बाहर विदेशों में भी बज रहा है. इसी कड़ी में चीन के एक बूढ़े इंजीनियर चाचा ने पुराने कलपुर्जों को मिलाकर 6 पहिए की एक ऐसी बाइक बना दी जिसे लेकर जब वे सड़क पर उतरे तो देखने वाले मुड़-मुड़कर देखने लगे. उनका यह कारनामा देसी जुगाड़ का एक ताजा और बेहतरीन नमूना है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चीन के एक शहर का वीडियो है और इस बाइक को बनाने वाले चाचा एक सीनियर इंजीनियर हैं. उन्होंने गैराज में पड़े पुराने और उपयोग में नहीं आने वाले कलपुर्जों की मदद से 6 पहिए की इस बाइक को बनाया है. यह बाइक देखने में एकदम घोड़े की तरह लग रही है.


इसमें उन्होंने पीछे एक छोटी सी मशीन भी फिट कर रखी है, जो इंजन का काम कर रही है. उसी इंजन के सहारे यह बाइक चलती नजर आ रही है. वैसे तो यह बहुत ही धीरे चल रही है, लेकिन इसको देखने वाले मुड़ मुड़कर सड़क पर देख रहे हैं. इस बाइक में चाचा ने ऊपर हैंडल भी लगाया हुआ है, जिसको उन्होंने हाथ से पकड़ रखा है.


इसके अलावा पैर रखने के लिए नीचे पायदान भी बनाया है. पहिए की जगह उन्होंने छोटे-छोटे गोल गेंदों का प्रयोग किया है, जिसके सहारे यह गाड़ी आगे बढ़ रही है. फिलहाल ट्विटर पर इस वीडियो को @TansuYegen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है कि चीन में इंजीनियर ने कबाड़ का सामान जुटाकर मेकैनिकल घोड़ा बना दिया है.