कोलकाता : रिश्तेदार, दोस्त, पडोसी के खोने पर अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता है, फोटो शेयर की जाती है जिससे की वो जहां भी हो जिसे भी दिखे वो समय रहते सूचना पहुंचा दें. लेकिन पश्चिम मिदनापुर के एडिशनल डिस्ट्रिक मैजिस्ट्रेट ने तो हद ही कर दी जब उन्होंने अपनी बिल्ली जिसका नाम 'पुच्चू' है की फोटो सोशल मीडिया पर डाल उसे ढूंढ निकलने की गुहार लगा दी.
LIVE TV...
पश्चिम मिदनापुर के एडिशनल डीएम उत्तम अधिकारी ने अपनी बिल्ली ढूंढने वाले को 2000 का इनाम देने की भी घोषणा की है. दरअसल ये बिल्ली डीएम साहब को अपनी जान से भी ज्यादा प्यारी है. जो काली पूजा वाले दिन से कहीं चली गयी और कई कोशिशों के बाद भी वापिस नहीं मिली. इसके चलते डीएम ने पुच्चू को अपने फेसबुक अकाउंट की मदद से ढूंढ निकालने का सोचा और एक पोस्ट डाल पुच्चू को ढूंढ़ने वाले के लिए इनाम की घोषणा भी कर दी.