Viral: तेज रफ्तार से जा रही कार की छत पर बैठा कुत्ता, वीडियो देखकर भड़क गए लोग
Viral Video: यह वीडियो बेंगलुरु का बताया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर तेज रफ्तार से एक कार जा रही है और कार के ऊपर पालतू कुत्ता बैठा हुआ है. कुत्ते के गले में पट्टा दिख रहा है, इसलिए लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह कुत्ता उसी कार मालिक का है.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Feb 05, 2023, 11:55 AM IST
Dog Sitting On Moving Car: आए दिन सरकार और ट्रैफिक पुलिस रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करती है और यह भी बताया जाता है कि अपने पालतू जानवरों की भी देखभाल करते रहें. लेकिन लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिख ही जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स इन दोनों बातों के प्रति बेपरवाह दिख रहा है.
कार ठीक-ठाक रफ्तार में
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो बेंगलुरु की एक सड़क का है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर एक कार जा रही है और यह कार ठीक-ठाक रफ्तार में दिख रही है. हैरानी की बात यह है कि इस कार के ऊपर एक कुत्ता बैठा हुआ है. कुत्ता कभी बैठता है, कभी खड़ा होता है. कुत्ते के गले में पट्टी भी दिख रही है.
कुत्ता सहमा हुआ
इस पट्टी को देखकर ही लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह कुत्ता उसी कार मालिक का है. जिस कार के ऊपर कुत्ता बैठा हुआ है. यह कुत्ता सहमा हुआ लग रहा है क्योंकि वह कभी बैठ रहा है, कभी खड़ा हो रहा है. इस कार के बगल से निकल रहे एक यात्री ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मालिक पर भड़क गए लोग
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग कार के मालिक के ऊपर भड़क गए. लोगों ने कहा कि कुत्ता कभी भी गिर सकता था और अगर वह गिरता तो उसे चोट लग जाती. वायरल वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है. जैसे ही वीडियो शेयर किया गया, लोगों ने कार के मालिक के ऊपर कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसे लोगों को सजा दी जानी चाहिए.