एक पुल का वह रहस्यमयी आकर्षण जहां खिंचे चले आते हैं कुत्ते और...
trendingNow1510714

एक पुल का वह रहस्यमयी आकर्षण जहां खिंचे चले आते हैं कुत्ते और...

स्कॉटलैंड के डम्बर्टन का ओवरटॉउन ब्रिज में. जो अपनी ओर कुत्तों को आकर्षित करता है, फिर उन्हें खुद मौत के मुंह में कूदने को मजबूर करता है.

एक पुल का वह रहस्यमयी आकर्षण जहां खिंचे चले आते हैं कुत्ते और...

नई दिल्ली : इस दुनिया में कई सारे ऐसे रहस्य हैं, जिन पर कई सारे शोध हो चुके हैं, लेकिन फिर भी कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है. कुछ ऐसा ही रहस्य छिपा हुआ है स्कॉटलैंड के डम्बर्टन का ओवरटॉउन ब्रिज में. जो अपनी ओर कुत्तों को आकर्षित करता है, फिर उन्हें खुद मौत के मुंह में कूदने को मजबूर करता है. दुनिया में इन दिनों सुसाइडल ब्रिज के तौर पर जाना जाता है. 

atlasobscura पर प्रकाशित खबर के अनुसार, स्कॉटलैंड में यह पुल 50 फुट की चौड़ी खाई के ऊपर बना हुआ है. खाई की सतह पर कई सारे पेड़, जिसके कारण इसकी गहराई को भांप पाना मुश्किल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1950 के दशक में पहली बार इस पुल से कुत्ते के छलांग लगाए जाने की खबर आई थी और यह सिलसिला अब तक जारी है. 

अब तक 300 कुत्ते लगा चुके हैं छलांग
स्थानीय शोधकर्ताओं का कहना है कि अब तक इस पुल से 300 से ज्यादा कुत्ते छलांग लगा चुके हैं. जबकि टैब्लॉइड की रिपोर्ट कहती है यह संख्या 600 के पार हैं. हालांकि छलांग लगाने वाले कुत्तों की मौत की संख्या 50 के पार है. वहीं, ग्लासगो के उत्तर पश्चिम में शहर के रहने वाले लोगों का कहना है कि पुल पर होने वाले इस तरह के हादसों के लिए पैरानॉर्मल गतिविधियां जिम्मेदार हैं.

साल 2010 में पशु व्यवहार विशेषज्ञ डेविड सैंड्स ने भी इन घटनाओं की जांच की थी. जांच के बाद उन्होंने इस संभावना से इनकार किया था कि जानवर जानबूझकर खुद को मार रहे हैं. इस बीच टेक्सास के एक पादरी ने कुत्तों के पुल से छलांग लगाने के रहस्य की बात का खुलासा करने की बात कही है. बॉब हिल नाम के पादरी का कहना है कि मौत से पहले इस पुल पर आने वाले जानवरों के छलांग लगाने का कारण एक खास तरह की गंध है, जो कुत्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है. पादरी का कहना है कि यह खास तरह की गंध कुत्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है, जिसे सूंघने के बाद वह आत्महत्या करने के लिए उतारू हो जाते हैं.

Trending news