UP News: दुल्हन का घूंघट उठाते के बाद ससुरालवालों के उड़ गए होश, दूल्हा बोला- फांसी लगा लूंगा
topStories1hindi1559242

UP News: दुल्हन का घूंघट उठाते के बाद ससुरालवालों के उड़ गए होश, दूल्हा बोला- फांसी लगा लूंगा

Wedding Fraud: यह घटना हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के कटौली गांव की है. यहां 26 जनवरी को डालचंद नाम के युवक की कैलादेवी थाना इलाके की रहने वाली एक लड़की से शादी हुई थी. रस्मों के कारण उसका सिर घूंघट से ढका हुआ था. 

UP News: दुल्हन का घूंघट उठाते के बाद ससुरालवालों के उड़ गए होश, दूल्हा बोला- फांसी लगा लूंगा

Dulha-Dulhan Ki Ladai: शादी-ब्याह के दौरान आपने लड़ाई-झगड़े तो जरूर देखे होंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश के संभल में वर पक्ष के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वर पक्ष का आरोप है कि कन्या पक्ष ने छोटी बेटी की जगह बड़ी बेटी की शादी कर दी, जो दिमागी रूप से कमजोर है. खुलासा तब हुआ, जब मुंह दिखाई की रस्म के दौरान ससुराल में घूंघट उठाया गया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. लड़केवालों ने गुस्से में आकर दुल्हन को वापस उसके घर भेज दिया. अब दूल्हे ने धमकी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह खुदकुशी जैसा कदम भी उठा सकता है.


लाइव टीवी

Trending news