रेस्टोरेंट में खाने का आया Rs 3,700 का बिल, महिला वेटर हुई मालामाल; कस्टमर ने टिप में दिए 62,000 रुपये
Advertisement

रेस्टोरेंट में खाने का आया Rs 3,700 का बिल, महिला वेटर हुई मालामाल; कस्टमर ने टिप में दिए 62,000 रुपये

Trending News: अमेरिका के रोड आइलैंड के क्रैन्स्टन शहर में स्थित द बिग चीज एंड पब (The Big Cheese & Pub) रेस्टोरेंट में अजीबोगरीब घटना हुई. एक कस्टमर ने महिला वेटर को 62 हजार से ज्यादा का टिप दिया है.

रेस्टोरेंट में खाने का आया Rs 3,700 का बिल, महिला वेटर हुई मालामाल; कस्टमर ने टिप में दिए 62,000 रुपये

पिछले हफ्ते 20 साल से रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में काम कर रही जेनिफर वर्नांसियो (Jennifer Vernancio) को लाइफटाइम टिप मिली है. 7 मई को, जब खराब सुबह के बाद जेनिफर अपनी पहली टेबल पर सर्विस दे रही थी, तो उसे $48.17 के बिल पर $810 की टिप मिली, जो उसके लिए बहुत आश्चर्य की बात थी.

शख्स ने खाने के बदले दिया हजारों रुपए में टिप

NBC 10 WJAR से बात करते हुए, वर्नांसियो ने कहा कि उस दिन बेहद ही खराब दिन जा रहा था, क्योंकि वह अपने तीन साल के बच्चे के लिए एक बेबीसिटर खोज पाने में असमर्थ थी. हालांकि, एक बेहद ही अच्छे सज्जन और उनकी पत्नी ने मेरा अब तक का सबसे अच्छा दिन बना दिया. उन्होंने उम्मीद से कहीं गुना ज्यादा ही टिप दे दिया. घटना को याद करते हुए, वर्नांसियो ने कहा कि जब उसने टिप देखी तो वह दंग रह गई, तुरंत अपने मैनेजर के पास गई और उसे इसके बारे में बताया.

फेसबुक के कैप्शन में लिखी ये बात

द बिग चीज एंड पब (The Big Cheese & Pub) नाम का रेस्टोरेंट, जो अमेरिका के रोड आइलैंड के क्रैन्स्टन शहर में स्थित है. उसने अपने फेसबुक पेज पर बिल रसीद की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें टिप अमाउंट का उल्लेख किया गया था.

फोटो के कैप्शन में लिखा, 'ग्रेटफुल, अच्छे लोग हमारे बीच ही घूमते रहते हैं और इसके लिए हम आभारी हैं. उनकी उदारता के लिए धन्यवाद!' वर्नांसियो ने एनबीसी 10 डब्ल्यूजेएआर को बताया कि रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में मैंने 20 साल तक काम किया है और यह अब तक का सबसे अच्छा दिन था. उन्होंने कहा, 'वह सज्जन और उनकी पत्नी ने बड़े अमाउंट में मुझे टिप दिया. मैं बस आपको धन्यवाद कहना चाहती हूं. यह मेरे लिए बहुत है.'

Trending news