नेवला और कुत्तों के बीच खेत में छिड़ी जंग, इंटरनेट पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
Fight between dog and Mongoose:हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इसी तरह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक खेत में तीन कुत्तों और एक नेवले के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है.
Fight between dog and Mongoose: सोशल मीडिया पर आप लड़ाई-झगड़े के बहुत सारे वायरल वीडियो देखे होंगे जिसमें कभी नेवले और सांप की लड़ाई होती है, तो कभी सांप और बाघ के लड़ाई के वीडियो वायरल होते है. लकिन हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इसी तरह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक खेत में तीन कुत्तों और एक नेवले के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है.
ये भी पढ़ें: लड़की ने सिर पर रखा पतीला और बना डाली ऐसी हेयरस्टाइल, लोग बोले- Puff Ultra Pro Max
नेवला और कु त्तों के बीच खेत में छिड़ी जंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खेत में धान लगा हुआ और वह पूरी तरह पानी से भरा हुआ है तभी वहा तीन कुत्ते आ जाते है और एक नेवला पहले से उस खेत बैठा हुआ है. कुत्ते देखते-देखते नेवले पर हमला करने लगते है.तीनों कुत्ते बारी-बारी से नेवले को दांतों से उठाकर फेंकने लगते है. इसके बाद नेवला गुस्से में उन पर हमला करने के लिए दौड़ता है तो कुत्ते पीछे भाग हट जाते है. इसके बाद एक नेवले को उठाकर फेंकता है और फिर नेवला उसपर हमला करने के लिए दौड़ता है तो कुत्ता वहां से अपनी जान बचा कर भाग जाता है. इस मजेदार वीडियो को देखकर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो गए.
यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Moj Clips नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गलत पंगा ले लिया इन्होंने, अब ये इनको मजा चखा के जाएगा.' वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं, कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया. लोग इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “पंगा सोच समझ कर लेना चाहिए,” जबकि दूसरे ने कहा, "ये नेवला जल्दी पीछा छोड़ेगा नहीं". एक अन्य यूजर ने लिखा, "पंगा सोच समझ कर लेना चाहिए."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "इनका पंगा भी WWE से कम नहीं" एक अन्य यूजर ने लिखा, "गजब का फाइट हो गया" और इस वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं. यह वीडियो दिखाता है कि कैसे जानवर भी अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए लड़ाई कर सकते हैं.