Viral Video: लोगों को खूब पसंद आया Kid Bodybuilder का यह अंदाज, आप भी देखते रह जाएंगे
Advertisement

Viral Video: लोगों को खूब पसंद आया Kid Bodybuilder का यह अंदाज, आप भी देखते रह जाएंगे

पंजाब के जाने-माने फिटनेस इंस्ट्रक्टर (Fitness Instructor) और स्पोर्ट्स कोच (Sports Coach) शुभकरण सिंह गिल (ShubhKaran Singh Gill) अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर बच्चों के वेटलिफ्टिंग वीडियो (Weightlifting Video) शेयर करते रहते हैं. इन बॉडीबिल्डर बच्चों (Bodybuilder Kid) को देखकर सभी हैरान रह जाते हैं.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम/ Shubh Gill

नई दिल्ली: Viral Video: कुछ बच्चे इतने मेहनती और टैलेंटेड (Talented) होते हैं कि उन पर से नजर नहीं हटती है. अपनी क्यूट हरकतों के साथ ही वे अपने अजब-गजब टैलेंट की वजह से भी सबकी आंखों का तारा बन जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) साइट्स के अलावा टीवी पर भी हमें बच्चों का टैलेंट देखने को मिल जाता है. स्पोर्ट्स कोच (Sports Coach) और फिटनेस इंस्ट्रक्टर (Fitness Instructor) शुभकरण सिंह गिल (ShubhKaran Singh Gill) बच्चों के वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) और एक्सरसाइज (Exercise) के ऐसे ही वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.

  1. सोशल मीडिया पर छाया नन्हा बॉडीबिल्डर
  2. भारी वजन उठाने की ट्रेनिंग से सबको किया हैरान
  3. 7 लाख से ज्यादा लोगों को पसंद आया यह खास अंदाज

नन्हे बॉडीबिल्डर ने जीता सबका दिल

पंजाब के एक जाने-माने फिटनेस इंस्ट्रक्टर (Fitness Instructor) और स्पोर्ट्स कोच (Sports Coach) शुभकरण सिंह गिल (ShubhKaran Singh Gill) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर लोगों के वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) और फिटनेस वीडियो (Fitness Video) शेयर करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक बच्चे का वेटलिफ्टिंग वीडियो (Weightlifting Video) शेयर किया था, जोकि सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी पसंद किया जा रहा है. आप भी इस वीडियो को एक बार देख लेंगे तो इस बच्चे (Bodybuilder Kid) के एफर्ट्स और टैलेंट के मुरीद हो जाएंगे.

7 लाख से ज्यादा लोगों ने किया पसंद

कोच शुभकरण सिंह गिल (Coach ShubhKaran Singh Gill) ने यह वीडियो 10 मार्च 2021 को शेयर किया था. इस वीडियो को अब तक 7 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. शुभकरण ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- सिद्धू अपनी लर्निंग टेक्नीक (Learning Technique) के साथ काफी अच्छा काम कर रहा है. सिर्फ टेक्निकल स्किल्स (Technical Skills) ही देखें. छोटे से बच्चे को भारी वजन (Heavy Weight) उठाते देख सभी हैरान हैं.

शुभकरण गिल के अकाउंट पर ऐसे कई वीडियो हैं. लेकिन हर बच्चे की अपनी काबिलियत होती है और उसे उसी हिसाब से रहने देना चाहिए. इस वीडियो को देखकर जबरन भारी वजन उठाने की प्रैक्टिस न करें. यह वीडियो एक्सपर्ट कोच के सुपरविजन (Supervision) में बनाया गया है.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news