OMG! 2.4 लाख से सीधे 1 करोड़ सैलरी, 30 साल की उम्र से पहले करियर में गाड़ा झंडा; वायरल हो गई स्टोरी
Advertisement
trendingNow12762361

OMG! 2.4 लाख से सीधे 1 करोड़ सैलरी, 30 साल की उम्र से पहले करियर में गाड़ा झंडा; वायरल हो गई स्टोरी

Bengaluru news: 2018 में ₹2.4 LPA से शुरुआत करने के बाद, यूजर ने बताया कि कैसे उन्होंने बेंगलुरु में एक PG में रूम शेयर करके गुजारा किया. बाद में किस्मत बदल गई.

OMG! 2.4 लाख से सीधे 1 करोड़ सैलरी, 30 साल की उम्र से पहले करियर में गाड़ा झंडा; वायरल हो गई स्टोरी

Bengaluru techie success journey: जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए लगन, मेहनत और इमानदारी के साथ जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. हालांकि अपवाद हर जगह होते हैं यानी कुछ ऐसे भी होते हैं कि जिन्हें बिना कुछ खास संघर्ष किए किस्मत से मनवांक्षित कामयाबी मिल जाती है. ज्ञान की इन बातों से इतर बेंगलुरू के एक टेकी ने अपनी आपबीती सुनाई तो उसकी सक्सेज स्टोरी वायरल हो गई. 2018 में महज 2 लाख 40 हजार सालाना सीटीसी यानी केवल 20 हजार रुपैया महीना वेतन कमाने वाला यूथ जब 30 साल की उम्र के पहले एक करोड़ रुपये सैलरी पैकेज पर पहुंचा तो लोग सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ करने लगे.

यूजर ने सुनाई आपबीती

करियर में कामयाबी का झंडा गाड़ने वाले यूजर ने बताया कि कैसे उन्होंने बेंगलुरु में एक PG में एक कमरा शेयर करके गुजारा किया था. बेंगलुरु के इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर की वित्तीय यात्रा किसी को भी प्रेरणा दे सकती है. ये सक्सेज स्टोरी ऑनलाइन चर्चा में है. इस माइलस्टोन चेक की बात करें तो 23 साल की उम्र में 2.4 लाख रुपये सालाना से करियर की शुरुआत करने वाले Redditor ने बताया कि कैसे उन्होंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलकर एक प्रोडक्ट बेस कंपनी में हाई सैलरी वाली नौकरी हासिल की और आगे लगातार निवेश करते हुए अपनी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा किया.

लोगों को संदेश

जिंदगी में कामयाब इस शख्स ने अपने संघर्ष और कामयाबी की कहानी बताते हुए ये भी लिखा- 'यह कोई शेखी नहीं है. यह मेरी कहानी है, एक रिमाइंडर है. मेरी कहानी ये बताती है कि आप चाहे कहीं से भी शुरू करें, धैर्य और दृढ़ता के साथ, चीजें बदल सकती हैं.'

2018 में ढाई लाख रुपये के सालाना पैकेज के दौरान वो जिस पीजी में रहते थे उसका किराया कई लड़के मिलकर देते थे. तमाम जरूरतों के बाद हर महीने सिर्फ़ ₹2,000 बचाकर मैं भविष्य के नाम पर सेविंग करता था. वहीं कॉलेज की पढ़ाई के दौरान मैं रिश्तेदारों की वित्तीय मदद पर निर्भर था. तीन साल में, मेरा सैलरी पैकेज ₹12 लाख रुपये सालाना और फिर ₹32 लाख रुपये सालाना तक पहुंच गया. आगे स्टॉक और बोनस ने उसे सालाना ₹45-50 लाख रुपये सैलरी पैकेज पार करने में मेरी मदद की.

कामयाबी के पल

इस युवा ने अपनी सक्सेस स्टोरी बताने के दौरान हंसते हुए कहा, 'जब 12 लाख रुपये सालाना की नौकरी का ऑफर आया तो एचआर की उस कॉल का जवाब मैंने टॉयलेट से दिया था, आगे मैं एक करोड़ से ज्यादा के पे रोल पर पहुंचा.

Trending news

;