पति ने लड्डू और पत्नी में से किसे चुना? देखिए वायरल वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक बुजुर्ग कपल (Old Couple) का अकाउंट है. पति-पत्नी (Husband Wife Jokes) उस पर मजेदार (Funny Video) रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) अपलोड करते हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में पत्नी अपने पति से लड्डू और उसमें से किसी एक को चुनने के लिए कह रही है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी पर बने जोक्स (Husband Wife Jokes) वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. दोनों के बीच का प्यार, लड़ाई-झगड़ा और केमिस्ट्री किसी का भी दिल जीत लेने के लिए काफी होता है. इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels Video) पर एक बुजुर्ग कपल (Old Couple) का फनी वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में दोनों लड्डू के डिब्बे के लिए लड़ाई कर रहे हैं.
पत्नी ने रखी अजीब शर्त
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक बुजुर्ग कपल (Old Couple Video) का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दोनों कुर्सी पर बैठे हुए हैं. पत्नी के हाथ में लड्डू का एक डिब्बा है. वो पति के सामने एक अजीब शर्त रखती है. उसके मुताबिक, पति को लड्डू के डिब्बे और पत्नी में से किसी एक को चुनना होगा. पति का डिसीजन भी तुरंत समझ में आ जाता है.
पति ने डिब्बे को लगाया हाथ
पति ने पत्नी के हाथ से फटाफट लड्डू का डिब्बा छीना और वहां से रफूचक्कर होने की कोशिश में लग गए. इस छीनाझपटी में पत्नी ने डिब्बे को अपने पास रखने की पूरी कोशिश की थी लेकिन जीत पति की हुई. इस फनी वीडियो (Funny Video) को देखकर पता चलता है कि शादी (Wedding) के इतने साल बीत जाने के बाद भी पति को पत्नी से ज्यादा लड्डू ही पसंद हैं. हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें, पति डायबिटिक (Diabetic) हैं और यह बात वीडियो के कैप्शन में लिखी हुई है.
लोगों को पसंद आई दोनों की बॉन्डिंग
यह वायरल वीडियो (Viral Video) मिस्टर एंड मिसेज वर्मा (Mr. and Mrs. Verma) नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी को इस बुजुर्ग कपल (Old Coupls) की बॉन्डिंग बहुत पसंद आ रही है. कुछ लोगों का कहना है कि लड्डुओं के आगे डायबिटीज (Diabetes) को मान पाना मुश्किल है.