Ajab Gajab News: शादी से पहले इन लड़कियों को पैदा करने होते हैं बच्चे, वरना नहीं बनती जोड़ी!
Tribe Weird Ritual: आदिवासी जनजाति टोटो में शादी से पहले लड़कियां अपने पसंद किए हुए लड़के के साथ रहना शुरू कर देती हैं. इसके बाद यह प्रेग्नेंट होती हैं और बच्चे पैदा करती हैं जिसके बाद इनकी शादी हो पाती है.
Trending Photos

TOTO Tribe Weird Ritual: हर समाज में शादी विवाह को लेकर अलग-अलग तरह के रस्मो-रिवाज देखने को मिलते हैं. कई बार तो कुछ रस्में सुनने में इतने ज्यादा अजीब लगते हैं कि इन पर विश्वास कर पाना मुश्किल होता है. हाल ही में डिबेट अक्सर देखने को मिल जाती है कि शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप होना चाहिए या नहीं? कई लोगों का तर्क है कि शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप जैसी चीजें समाज के लिए ठीक नहीं हैं, वहीं कुछ लोग इसका समर्थन करते नजर आते हैं. हम यहां से एक कदम आगे की बात करेंगे, जहां शादी से पहले बच्चे पैदा करना लड़की के लिए जरूरी होता है. वरना उस लड़की की शादी नहीं होती है.