गोवा सरकार की किसानों को अजब सलाह, 'अच्छी फसल के लिए कीजिए वैदिक मंत्रों का जप'
Advertisement

गोवा सरकार की किसानों को अजब सलाह, 'अच्छी फसल के लिए कीजिए वैदिक मंत्रों का जप'

अधिकारी ने कहा कि कृषि मंत्री ने हाल में गुरू शिवानंद से मुलाकात करके उनसे इस बारे में बात की थी कि 'दैवीय खेती' गोवा में किस तरह से किसानों के लिए लाभप्रद हो सकती है.

फाइल फोटो

पणजी: गोवा सरकार फसल की पैदावार बढाने के लिए नई तकनीक अपनाने जा रही है. राज्य सरकार ने किसानों से प्राचीन वैदिक 'मंत्रों' के जप के लिए कहा है. कृषि विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को 'दैवीय कृषि' पद्धति अपनाने की सलाह दी है जिसमें उन्हें उनकी फसल की अच्छी पैदावार के लिए खेत में 20 दिन 'वैदिक मंत्रों' का जप करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र के विशेषज्ञ शिव योग फाउंडेशन और ब्रहमकुमारी जैसी संस्थाओं से बातचीत कर रही है.

 

fallback

 

हरियाणा में गुरु शिवानंद से जाने दैवीय खेती के लाभ
अधिकारी ने कहा कि कृषि मंत्री विजय सरदेसाई और कृषि निदेशक नेल्सन फिगुऐरोडो ने हाल में हरियाणा के गुड़गांव में ‘शिव योग कृषि’ के प्रचारक गुरू शिवानंद से मुलाकात करके उनसे इस बारे में बात की थी कि 'दैवीय खेती' गोवा में किस तरह से किसानों के लिए लाभप्रद हो सकती है. कृषि निदेशक ने कहा, ''कृषि विभाग जैविक एवं पर्यावरण अनुकूल खेती के रास्ते पर चलता चाहता है. वह लौकिक खेती के प्रचारकों तथा इसी तरह के क्रियाकलापों में भरोसा करने वाले अन्य लोगों से बात कर रहा है जो जैविक तरीके से खेती की उपज बढा सकते हैं.'' 

मंत्रों से बढ़ेंगी फसल की गुणवत्ता
उन्होंने कहा, ''इसके तहत, किसान को अपने खेत में 20 दिन तक प्रति दिन कम से कम 20 मिनट वैदिक मंत्रों का जप करना होगा. लौकिक खेती में विश्वास रखने वालों का दावा है कि मंत्र ब्रहमांड से ऊर्जा खींचकर खेत में डालते हैं और बीजों को बेहतर तरीके से प्रस्फुटिक होने में मदद करता है और गुणवत्तापूर्ण उपज होती है.''  

(इनपुट भाषा से)

Trending news