नई दिल्ली: गूगल अर्थ एक्सप्लोरर (Google Earth Explorer) यानी गूगल मैप (Google Map) पर नई-नई जगहों की खोज करने वाली जोलीन वुल्तागिओ (Joleen Vultaggio) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई हैं. दरअसल, उन्होंने अपनी खोज के दौरान एक नया द्वीप (Island) ढूंढ निकाला है, जिसके आकार ने सभी को अचंभित कर दिया है. अभी तक वे सोशल मीडिया पर कई जगहों की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं लेकिन उनकी इस खोज (Manhood Shaped Island) को देखकर सभी हैरान हैं.


इस महासागर में मिला द्वीप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50 साल की जोलीन वुल्तागिओ (Joleen Vultaggio) अपने आम दिनों की तरह ऑनलाइन वर्ल्ड मैप (World Map) पर नई जगह ढूंढने की कोशिश कर रही थीं. तभी उनकी नजर एक अजीबोगरीब द्वीप (Strange Island) पर पड़ी. यह द्वीप प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में स्थित था और इसका शेप मेल प्राइवेट पार्ट (Male Private Part) की तरह नजर आ रहा था. उन्होंने पेनिस के आकार वाले इस द्वीप (Penis Shaped Island) का फोटो तुरंत सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था.


यह भी पढ़ें- अकेले रहने में डर लगता है तो जानें इस महिला की कहानी, भूतिया गांव की है महारानी


पहली बार देखा ऐसा द्वीप


जोलीन ने जिस आइलैंड (Island) यानी द्वीप की खोज की है, वह 500 मीटर लंबा है. अब तक मिली लोकेशन के आधार पर यह द्वीप फ्रांस (France) में न्यू कैलेडोनिया (New Caledonia) के पास स्थित ट्रॉपिकल ट्रिनिटी आइलैंड (Tropical Trinity Island) के निकट है. नए द्वीप के सबसे पास ट्रिनिटी आइलैंड ऑफ ओयूवीया (Trinity Island Of Ouvea) है. जोलीन के मुताबिक, उन्होंने आज तक ऐसा द्वीप नहीं देखा था और उन्हें उम्मीद है कि किसी और ने भी नहीं देखा होगा.


यह भी पढ़ें- 100 रुपये से भी कम में बिका अरबों का महल, किराए पर रहने को मजबूर 135 कमरों का मालिक


मैप पर पिन की लोकेशन


जोलीन का सोशल मीडिया अकाउंट देखने पर समझ में आता है कि अब तक वे ऐसी कई अंजान जगहों को खोज चुकी हैं. हालांकि उनके मुताबिक, कई बार इस तरह की खोज के कारण वे हंसी का पात्र बन जाती हैं. इसीलिए इस बार उनकी नजर जैसे ही इस अटपटे द्वीप पर पड़ी तो उन्होंने उसे मैप पर पिन कर दिया. इसे देखकर लोग उनकी डिस्कवरी पर शक नहीं करेंगे.


ऐसी रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें