वृद्ध आश्रम में 67 साल के मेनन को 65 साल की लक्ष्मी से हुआ प्यार; रचाई शादी, फोटो हुई वायरल
Advertisement
trendingNow1617178

वृद्ध आश्रम में 67 साल के मेनन को 65 साल की लक्ष्मी से हुआ प्यार; रचाई शादी, फोटो हुई वायरल

जैसे ही मेनन (67) और लक्ष्मी (65) के विवाह की शनिवार को ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं, लोगों की ओर से उन्हें बधाई संदेश आने लगे.

लक्ष्मी ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी और बालों पर चमेली के फूलों का गजरा लगा रखा था. फोटो- ANI

त्रिशूर (केरल): केरल के एक सरकारी वृद्ध आश्रम में एक वृद्ध जोड़ा विवाह के बंधन में बंध गया. ट्विटर यूजर्स ने रविवार को ट्वीट कर उनके लिए बधाई संदेश लिखे. अपनी 60 वर्ष की आयु में कोचानियन मेनन और लक्ष्मी अम्मल त्रिशूर जिले के रामावर्मापुरम में वृद्ध आश्रम में मिले और उन्हें प्यार हो गया. जैसे ही मेनन (67) और लक्ष्मी (65) के विवाह की शनिवार को ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं, लोगों की ओर से उन्हें बधाई संदेश आने लगे.

एक यूजर ने लिखा, "प्यार को सभी सरहदें पार करने दो." लक्ष्मी ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी और बालों पर चमेली के फूलों का गजरा लगा रखा था. वहीं मेनन पारंपरिक ऑफ-व्हाइट पारंपरिक मुंडू और एक शर्ट पहनी हुई थी.

यह भी देखें:-

एक यूजर ने लिखा, "केरल वृद्ध आश्रम का यह पहला विवाह है. कोचानियन वेड्स लक्ष्मी अम्माल..बधाई."

एक अन्य ने लिखा, "प्यार कोई सीमा नहीं देखता, कभी भो हो जाता है."

इनपुट आईएएनएस से भी 

Trending news