ये है अनोखा महादेव मंदिर, जहां दिन में तीन बार रंग बदलता है शिवलिंग
दुनिया में कई अजीबोगरीब रहस्य हैं जिन्हें आज तक नहीं सुलझाया जा सका है. ऐसा ही रहस्यमयी मंदिर है राजस्थान (Rajasthan) में जहां का शिवलिंग (Changes colour Shivling) दिन में 3 बार रंग बदलता है. इस मंदिर से लोगों की अपार श्रद्धा जुड़ी है.
नई दिल्ली: दुनिया में कई अजीबोगरीब नजारे हैं जिसके पीछे का रहस्य (Mysterious Shivling) अब तक उलझा है. भगवान शिव (Lord Shiva) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. भोलेशंकर को देवों के देव महादेव भी कहते हैं. भगवान शिव के चमत्कारों का उल्लेख पौराणिक कथाओं में भी मिलता है. भगवान शिव के हजारों मंदिर हैं देश में जो चमत्कारों से भरे हुए हैं. जिनका आजतक रहस्य नहीं सुलझ पाया है. ऐसा ही एक मंदिर है अचलेश्वर महादेव मंदिर (Achleshwar Mahadev Mandir) में जो वैज्ञानिकों के लिए चुनौती बना हुआ है.
दिन में 3 बार रंग बदलता है शिवलिंग
राजस्थान (Rajasthan) के रेतीली धरती में कई रहस्य दफन हैं. यहां धौलपुर (Shivling in Dholpur) में स्थित अचलेश्वर महादेव के मंदिर में भगवान शिव का अद्भुत चमत्कार (Changes colour Shivling) देखा जा सकता है. इस मंदिर का शिवलिंग दिन में 3 बार रंग बदलता (Changes colour Thrice A Day) है. यह शिवलिंग देखने में बिल्कुल आम है, लेकिन इसके बदलते हुए खूबसूरत रंग सभी को हैरान कर देते हैं.
वैज्ञानिकों के लिए चुनौती
गौरतलब है कि यह शिवलिंग दिन में 3 बार अपना रंग (Changes colour Thrice A Day) बदलता है. इसके पीछे के रहस्य को सुलझाना वैज्ञानिकों के लिए चुनौती बन गई है. बता दें कि इस शिवलिंग का रंग सुबह के समय लाल होता है. दोपहर के समय इसका रंग केसरिया में बदल जाता है. रात होते होते ही ये श्याम रंग का हो जाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि इसका अंतिम छोर कहा है इसके बारे में आजतक कोई नहीं जान पाया.
शिवलिंग की रहस्यमयी जड़
स्थानीय निवासी बताते हैं कि अब तक इस शिवलिंग की जड़ तक कोई नहीं पहुंच पाया है. ये शिवलिंग धरती में बेहद गहराई से जुड़ा हुआ है. इसका पता लगाने के लिए एक बार इसकी खुदाई का काम भी किया गया. कई दिनों तक खुदाई के बाद भी लोग इसके अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाए और इसके बाद खुदाई का काम रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें- Viral Video: भालू का Swag देख दंग रह जाएंगे आप, सोशल मीडिया पर छाई इसकी हरकतें
अद्भुत है कृपा
इस अद्भुत अचलेश्वर महादेव मंदिर में लोगों की काफी श्रद्धा है. कहते हैं कि इस रहस्यमयी शिवलिंग के दर्शन करने मात्र से इंसान की सभी इच्छाएं पूरी होती है और जीवन की सभी तरह की तकलीफ दूर हो जाती हैं.
मनचाहे जावन साथी की कामना
यहां आने वाले भक्त मनचाहे जावन साथी की कामना करते हैं. कहते हैं कि अगर कोई अविवाहित अपने प्रियतम की मन में मुराद लेकर इस शिवलिंग के दर्शन कर ले तो उनकी कामना पूर्ण हो जाती है.