सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये ताला, Video देख आप भी हो जाएंगे Confuse
Advertisement
trendingNow1565072

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये ताला, Video देख आप भी हो जाएंगे Confuse

टिकटॉक पर महिलाओं, बुजुर्ग लोगों के कई वीडियोज को आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी ताले का वीडियो देखा है? 

फोटो साभार : वीडियो ग्रैब/टिकटॉक वीडियो

नई दिल्ली : भारत में टिकटॉक (TikTok) का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. रोजाना टिकटॉक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कभी किसी का धमाकेधार डांस सोशल मीडिया पर वायरल होता है, तो कभी कोई एक्टिंग का हुनकर दिखाकर लोगों को कायल करते रहते हैं. बच्चे, महिला बुजुर्ग अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को शेयर कर देते हैं. 

टिकटॉक पर महिलाओं, बुजुर्ग लोगों के कई वीडियोज को आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी ताले का वीडियो देखा है? सवाल थोड़ा सा अटपटा सा जरूर है, लेकिन सच्चाई यही है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक टिकटॉक का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक बड़ा सा ताला दिखाया गया है, जिसके समाने चाबी डालने वाला कोई भी ऑप्शन नजर नहीं आ रह हैं, तो ताला खुलेगा कैसे? देखिए वीडियो में ताला कैसे खुलेगा. 

ताले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स कई तरह के रिव्यूज दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि यह ताला बड़ा ही यूनिक है. पहला तो ये भारी है,  दूसरा लॉक को खोलने कोई ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में जब कोई चोर आएगा तो ताला तोड़ने के लिए आएगा तो ताले का वजन देखकर ही पीछे हट जाएगा.

Trending news