Trending News: जमुई पुलिस ने टाउन थाना इलाके से एक युवक और महिला को गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की निवासी आजम अंसारी की पत्नी मेहरून निशा के रूप में की गई है. उसके साथ पकड़े गए युवक की पहचान 25 साल के अजय कुमार पासवान के रूप में हुई है. बताया गया कि दोनों बीते करीब 9 माह से शादी करके वहां रह रहे थे. हालांकि, पुलिस के सामने महिला ने अजय पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने बताया कि अजय ने उत्तर प्रदेश से उसका अपहरण किया और जबरन उसके साथ शादी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौ महीने से महिला को बनाकर रखा हुआ बंधक


9 महीने से महिला को अपने घर में बंधक बनाकर रखा हुआ था. घर से निकलने भी नहीं दिया जाता था. इस कारण वह पुलिस शिकायत नहीं कर पाई. हालांकि, टाउन थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. अजय ने कहा कि मेहरून निशा खुद जमुई आई थी और करीब एक साल पहले उसके मोबाइल पर मिस्ड कॉल आया था. जिसके बाद उसने कॉल किया तो पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कुशीनगर निवासी मेहरून निशा है. दोनों के बीच बात होने लगी और यह सिलसिला महीनों तक चला. मोबाइल पर ही दोनों को प्यार हो गया. 17 नवंबर 2022 को महिला जमुई आ गई.


पुलिस को पता चली तो कुछ ऐसे हुई कार्रवाई


अजय मेहरून निशा से पटना जिले के मोकामा मंदिर में शादी कर ली. फिर दोनों एकसाथ टाउन थाना क्षेत्र के भछियार के पैतृक घर में रहने लगे. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह 112 पुलिस टीम को कुछ लोगों ने सूचना दी कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली एक महिला को अजय कुमार पासवान द्वारा बंधक बनाकर उसके घर में रखा हुआ है. सूचना के बाद 112 की पुलिस टीम पहुंची और दोनों को बरामद कर लिया. दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस टाउन थाने ले गई. टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि 112 की पुलिस एक प्रेमी जोड़े को टाउन थाने लाई है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.


रिपोर्ट: अभिषेक निराला