बच्चे के पेट में 2 दिन से था भयंकर दर्द, एक्सरे में मैग्नेटिक ब्रेसलेट देख घर वाले बेहोश!
Advertisement
trendingNow11532416

बच्चे के पेट में 2 दिन से था भयंकर दर्द, एक्सरे में मैग्नेटिक ब्रेसलेट देख घर वाले बेहोश!

Viral Photo: सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित दो तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर तो एक्सरे रिपोर्ट की है, उसमें साफ साफ दिख रहा है कि वह ब्रेसलेट कैसे पेट में पहुंचा. वहीं दूसरी तस्वीर में सर्जरी के बाद निकाले गए ब्रेसलेट की तस्वीर दिख रही है.

बच्चे के पेट में 2 दिन से था भयंकर दर्द, एक्सरे में मैग्नेटिक ब्रेसलेट देख घर वाले बेहोश!

Magnetic Beads In Child Stomach: कई बार ऐसी खबरें सामने आती है जिसमें यह बताया जाता है कि पेट दर्द के बाद जब डॉक्टरों ने एक्सरे किया तो अंदर से खतरनाक चीजें सामने आई हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो साल का एक बच्चा अपने पेट में चुंबक की एक ब्रेसलेट निगल गया. इसके बाद जो हुआ वह दुनियाभर में वायरल हो गया.

एक प्रकार की केस स्टडी
दरअसल, साइंस डायरेक्ट की एक ऑनलाइन रिपोर्ट में इस घटना का जिक्र किया गया है. बताया गया कि यह एक प्रकार की केस स्टडी है. इसमें इस घटना से संबंधित लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए उनके नाम और स्थान का जिक्र नहीं किया गया है. सिर्फ तस्वीरें दिखाई गई हैं कि सर्जरी के पहले एक्स-रे कैसा दिख रहा है और सर्जरी के बाद मैग्नेटिक ब्रेसलेट कैसे दिख रहा है.

एक्सरे किया और पता चला..
रिपोर्ट के मुताबिक इस बच्चे की उम्र दो साल है और इसको तीन-चार दिन से पेट में भयंकर दर्द हो रहा था. दर्द की बात जब बच्चे अपने माता-पिता से बताई तो उन्होंने पेट दर्द की दवा देकर इस बात को हल्के में लिया. लेकिन जब भयंकर तरीके से दर्द होने लगा तो उसे लेकर अस्पताल पहुंचा गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने एक्सरे किया और पता चला कि बच्चे ने एक मैग्नेटिक ब्रेसलेट निगल लिया है. 

सर्जरी के जरिए बाहर निकाला
डॉक्टरों ने जब एक्सरे रिपोर्ट माता-पिता को दिखाई तो वे बेहोश हो गए. आखिरकार डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए उसे बाहर निकाला, तब जाकर बच्चे की जान बची. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह केस वायरल हुआ तो लोग माता-पिता को इस बात का दोषी मानने लगे कि छोटे बच्चों का ख्याल रखा जाता है. वरना ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जब बच्चों की जान भी चली गई है. भारत में भी कई बार ऐसी घटना सामने आई है जब बच्चों के पेट में अजीबोगरीब चीजें सर्जरी करके निकाली गई हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news