Burning Candles: मुंह से पकड़ी जलती हुई 150 मोमबत्ती..शख्स का हैरतअंगेज कारनामा, जानिए कैसे बनाया रिकॉर्ड
World Record: इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मानो इस शख्स के ऊपर यह रिकॉर्ड बनाने की धुन सवार थी. हालांकि इससे पहले यह रिकॉर्ड किसी और के नाम पर था.
Man Hold 150 Burning Candles in Mouth: यह संयोग ही है कि भारत में एक तरफ दिवाली की धूम मची हुई है. देश के कोने कोने में लोग दिया और मोमबत्ती जलाकर इस त्यौहार को मना रहे हैं तो वहीं सात समंदर पार अमेरिका के एक शख्स ने मोमबत्ती जलाने से संबंधित एक रिकॉर्ड बना डाला. इस शख्स ने ऐसा हैरतअंगेज कारनामा दिखाया कि देखने वालों के होश उड़ गए.
150 मोमबत्तियां अपने मुंह से पकड़ लीं
दरअसल, अमेरिका के एक शहर के रहने वाले इस शख्स का नाम डेविड रश है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स ने जलती हुई 150 मोमबत्तियां अपने मुंह से पकड़ लीं. इससे पहले अमेरिका के ही गैरेट जेम्स के पास यह रिकॉर्ड था. उन्होंने 105 मोमबत्तियों को अपने मुंह में पकड़कर उसमें आग लगाई थी और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
मुंह से 30 सेकेंड तक पकड़ कर..
इसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए इस शख्स ने कई बार प्रयास किया था और अब वह सफल भी हो गया. इस शख्स ने जलती हुईं 150 मोमबत्तियों को अपने मुंह से 30 सेकेंड तक पकड़ कर एक अनोखा और नए तरह का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. डेविड रश मानक इस शख्स ने साइंस, तकनीक, इंजीनियरिंग और मैथमैटिक्स की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही कई छोटे बड़े 250 रिकॉर्ड बनाए हैं.
यूट्यूब चैनल से इसका वीडियो पोस्ट किया
बताया जा रहा है कि इस रिकॉर्ड के लिए उन्होंने दिसंबर में भी एक कोशिश की थी लेकिन तब सफल नहीं हुए थे. लेकिन अब उन्होंने रिकॉर्ड बना लिया. रश ने बताया कि उन्हें जहरीले धुंए से निपटना पड़ा. इसके साथ ही मुंह से निकल रही लार से भी उन्हें निपटना पड़ा. रश ने अपने यूट्यूब चैनल से इसका वीडियो पोस्ट किया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. (यहां देखें - https://youtu.be/hZgX8QJ5oXQ )
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर