समुद्र में 3 दिन तक फंसी रही 11 साल की बच्ची, फिर हुआ एक चमत्कार और बच गई जान
Girl saved From Sea: भूमध्य सागर में चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां एक नाव समुद्र में डूब गई थी, लेकिन एक लड़की चमत्कारिक रूप से समुद्र में 3 दिन तक फंसे रहने के बाद भी जिंदा रही.
Missing Girl: यदि सांसें लिखी हों तो इंसान मौत के मुंह से भी सकुशल निकल आता है. ऐसा ही चमत्कार हुआ है 11 साल की एक लड़की के साथ. इटली की यह लड़की भूमध्य सागर में 3 दिन तक फंसी डूबी रही और फिर भी जिंदा बच गई. कम्पास कलेक्टिव रेस्क्यू टीम के अनुसार, 45 लोगों को ले जा रही उनकी प्रवासी नाव लैम्पेडुसा के तट पर डूब गई थी. जिसमें यही एक लड़की है जो जीवित बच गई.
यह भी पढ़ें: 12 साल की बेटी के रेपिस्ट से बदला लेने कुवैत से भारत आया पिता, कत्ल करके वापस लौटा
इंजन की तेज आवाज के बीच भी सुन ली पुकार
इस लड़की का जिंदा बचना वाकई चमत्कार है, लेकिन उस तक पहुंचने की घटना भी कम चमत्कारिक नहीं है. टीम ने बताया कि कम्पास कलेक्टिव द्वारा संचालित बचाव पोत ट्रोटामर III के चालक दल ने लड़की की एक कमजोर पुकार सुनी. ये भी अद्भुत है कि गहरे काले पानी में इंजन चलने की इतनी तेज आवाज और लहरों की आवाज के बीच उन तक बच्ची की आवाज पहुंच गई. ट्रोटामार III के कप्तान मैथियास विडेनलुबर्ट ने कहा, "यह एक अविश्वसनीय संयोग था कि हमने इंजन चलने के बावजूद बच्चे की आवाज सुनी." इसके बाद चालक दल ने तुरंत रोम में बचाव सेवाओं को सूचना दी. फिर उसे बचाया गया. अब लड़की का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: एक ऐसा द्वीप जहां रहते हैं केवल 20 लोग, इस मामले में अमीरी देखकर होगी जलन!
ट्यूब और जैकेट पकड़े थी लड़की
11 साल की लड़की समुद्री तूफान में लाइफ जैकेट पहने हुए 2 ट्यूब से लटक रही थी. उसके पास ना तो पानी का पानी था, ना कुछ खाने के लिए था. इससे लड़की काफी कमजोर हो गई थी. लेकिन वह होश में थी और उसने हमारी बोट की आवाज सुनी तो चिल्लाकर हमसे मदद मांगी.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने परमाणु बम में लगाया ऐसा कोड, जानकर पैरों तले निकल जाएगी जमीन
प्रवासियों की नाव स्फैक्स, ट्यूनीशिया से रवाना हुई थी, जो समुद्री तूफान के चलते डूब गई. इसके बाद खराब मौसम और लगातार तूफान के कारण बचाव में देरी होने से सारे लोग मारे गए लेकिन 3 दिन बाद चमत्कारिक तौर पर बच्ची जिंदा मिल गई. लड़की ने बचावकर्ताओं को बताया कि उसने आखिरी बार 2 अन्य लोगों को 2 दिन पहले पानी में देखा था, लेकिन उसके बाद से उन्हें नहीं देखा.
यह भी पढ़ें: अगर न्यूक्लियर वार हो जाए तो भी इन जगहों पर नहीं होगा असर, ये हैं दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहें
प्रवासियों की कब्रगाह बना ये इलाका
ट्यूनीशिया, लीबिया, इटली और माल्टा को जोड़ने वाला भूमध्य सागर का केंद्रीय मार्ग, प्रवासियों के लिए दुनिया के सबसे घातक रास्तों में से एक माना जाता है. 2014 के बाद से यहां से 24,300 से अधिक लोगों के मरने या लापता होने की सूचना मिली है. जबकि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक होने की संभावना है. इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) का अनुमान है कि भूमध्य सागर में 30,900 से अधिक लोग गायब हो गए हैं या मर गए हैं, कई मौतों की रिपोर्ट नहीं की गई है.