UP: यहां हो रहा है चमत्कार, कभी बूंद-बूंद के तरसे आज बिना हैंडपंप चलाए निकल रहा है पानी
Advertisement

UP: यहां हो रहा है चमत्कार, कभी बूंद-बूंद के तरसे आज बिना हैंडपंप चलाए निकल रहा है पानी

Lalitpur: लगातार बारिश के चलते जिले के सभी बांध पूरी तरह से भरे हुए हैं तो वहीं जिले में वॉटर लेबल भी काफी बढ़ गया है. आलम यह है कि जिले के महरौनी तहसील अंतर्गत विजय पठापुरा ग्राम में एक हैंडपंप लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. 

जो कभी सूख चुके थे आज वह कुदरत के वरदान से सराबोर हो गए हैं.

ललितपुर: कभी बूंद-बूंद पानी को तरसने वाला बुन्देलखंड (Bundelkhand) का ललितपुर (Lalitpur) जिला आज पानी से लबालब बना हुआ है. कभी सूखे की मार झेलने वाले ललितपुर जिले के हैंडपंप पानी की जगह हवा छोड़ा करते थे, आज तस्वीर बिल्कुल अलग हैं आज वहां बिना चलाए हैंडपंप से पानी निकल रहा है. 

दरअसल, लगातार बारिश के चलते जिले के सभी बांध पूरी तरह से भरे हुए हैं तो वहीं जिले में वॉटर लेबल भी काफी बढ़ गया है. आलम यह है कि जिले के महरौनी तहसील अंतर्गत विजय पठापुरा ग्राम में एक हैंडपंप लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. 

fallback

सूख चुके हैंडपंप में लगातार बिना चलाए पानी निकाल रहा है, जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. वॉटर लेबल ज्यादा बढ़ जाने के चलते यह स्थिति बनी हुई जिले के बहुत से कुएं और हैंडपंप ऐसे हैं, जो कभी सूख चुके थे आज वह कुदरत के वरदान से सराबोर हो गए हैं.

लाइव टीवी देखें

इस बेशकीमती पानी को सहेजने के लिए शासन स्तर पर किसी भी प्रकार का इंतजाम न किए जाने की वजह से ये पानी बर्बाद हो रहा है.

Trending news