मिजोरम के डिप्टी स्पीकर ने खुद हटाया गिरा हुआ पेड़, वीडियो हुआ वायरल
Advertisement

मिजोरम के डिप्टी स्पीकर ने खुद हटाया गिरा हुआ पेड़, वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो में दरअसल लालरिनावामा रोड पर गिरे एक पेड़ को हटा रहे हैं. दरअसल रास्ते पर पेड़ गिरने से आने-जाने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद लालरिनावमा कुल्हाड़ी लेकर कार से निकले और रोड पर गिरे पेड़ को काटकर रास्ता साफ कर दिया. 

 लालरिनावमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिजोरम : मिजोरम के डिप्टी स्पीकर लालरिनावमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में मिजोरम के डिप्टी स्पीकर लालरिनावमा डिप्टी स्पीकर लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस वीडियो में दरअसल लालरिनावामा रोड पर गिरे एक पेड़ को हटा रहे हैं. दरअसल रास्ते पर पेड़ गिरने से आने-जाने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद लालरिनावमा कुल्हाड़ी लेकर कार से निकले और रोड पर गिरे पेड़ को काटकर रास्ता साफ कर दिया. 

लालरिनावमा जब रास्ते को साफ कर रहे थे तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. स्टीफन ओहमन नामक ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''मिजोरम के डिप्टी स्पीकर मिस्टर लालरिनावमा एक्समैन हैं. उन्होंने इस तरह गांव के रोड पर गिरे पड़े को हटाया. उन्होंने बताया कौन हैं हम. ये है मिजो के जीने की शैली,''

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि देश के दूसरे राज्यों के मंत्रियों और नेताओं को भी इनसे सीख लेनी चाहिए. सोशल मीडिया पर लोग लालरिनावमा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Trending news