Viral Wedding Card: भारत में जहां एक ओर नफरत फैलाने वाले धर्म के नाम पर समाज में जहर घोल रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं जो धर्मों को एक-दूसरे से जोड़ने और प्रेम का संदेश देने के लिए आगे आ रहे हैं. हाल ही में इसकी एक शानदार मिसाल देखने को मिली है. दो मुस्लिम भाइयों ने अपनी शादी के कार्ड पर भगवान गणेश और राधा-कृष्ण की फोटो छपवाकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है. 


मुस्लिम भाइयों का शादी का कार्ड हुआ वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का है. जिले के आनंदपुर में 22 मई को एक शादी संपन्न हुई. इस शादी में जो बात सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो थी दोनों मुस्लिम भाइयों का शादी का कार्ड. दरअसल, इरशाद और अंसार नाम के दो मुस्लिम भाइयों ने अपनी शादी के कार्ड पर भगवान गणेश और राधा-कृष्ण की फोटो छपवाई. साथ ही कार्ड को उर्दू में न छपवाकर हिंदी में छपवाया गया, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं. आमतौर पर मुस्लिम समुदाय में शादी का कार्ड अंग्रेजी या उर्दू में होता है लेकिन इन दोनों भाइयों ने कार्ड को हिंदी में छपवाकर और कार्ड पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगाकर गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया है.


लाल रंग का छपवाया गया कार्ड


आमतौर पर मुस्लिम समुदाय में शादी का कार्ड लाल रंग में और हिंदी में छपवाने से परहेज किया जाता है. लेकिन इन दोनों मुस्लिम नौजवानों ने यह ट्रेंड तोड़ा है. बता दें कि उनकी शादी का कार्ड लाल रंग का ही है, जिसमें ऊपर भगवान की फोटो छपी हुई है. साथ ही हिंदी के उन सभी शब्दों का प्रयोग किया गया है जो अमूमन हिंदू समुदाय की शादी के कार्ड पर इस्तेमाल होते हैं, जैसे- प्रतिष्ठा में श्रीमान...., प्रेषक, प्रीतिभोज आदि. यह शादी का कार्ड आसपास के इलाकों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी का यह कार्ड लोगों को गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल दे रहा है.


ये भी पढ़ें- Little Google Boy: 16 महीने के 'लिटिल गूगल बॉय' ने किए कमाल के कारनामे, छोटी सी उम्र में बनाए तीन रिकॉर्ड