लड़की ने खुद तो करवाया न्यूड फोटोशूट, 17 दोस्तों को भी बनाया हिस्सा, वजह जानकर कहेंगे- सही किया...
Advertisement
trendingNow12554365

लड़की ने खुद तो करवाया न्यूड फोटोशूट, 17 दोस्तों को भी बनाया हिस्सा, वजह जानकर कहेंगे- सही किया...

Nude Calender Photoshoot: 32 वर्षीय महिला जेसिका रिग्स ने एक अनोखे तरीके से अपनी दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए फंड जुटाने का प्रयास किया है. जेसिका को एक कैलेंडर बनाने का आइडिया आया, जिसमें वह और उनकी 17 दोस्त न्यूड होकर पोज देती हैं.

 

लड़की ने खुद तो करवाया न्यूड फोटोशूट, 17 दोस्तों को भी बनाया हिस्सा, वजह जानकर कहेंगे- सही किया...

Nude Calender Photoshoot Viral: कोर्नवाल की 32 वर्षीय महिला जेसिका रिग्स ने एक अनोखे तरीके से अपनी दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए फंड जुटाने का प्रयास किया है. जेसिका को एक कैलेंडर बनाने का आइडिया आया, जिसमें वह और उनकी 17 दोस्त न्यूड होकर पोज देती हैं. इस कैलेंडर का उद्देश्य एक खतरनाक बीमारी के इलाज के लिए लगभग 32,000 डॉलर (27 लाख रुपए) इकट्ठा करना था, जो उन्हें पैरेलिसिस का शिकार बना सकता है. यह आइडिया एक फिल्म 'Calendar Girls' से प्रेरित था, जिसमें महिलाएं एक न्यूड कैलेंडर बनाती हैं.

यह भी पढ़ें: एक मछुआरे ने खोज निकाला सैकड़ों साल पुराना जमीन में गड़ा हुआ "मिनी टैबलेट"

दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए फंडिंग

जेसिका रिग्स को Neuro-Cranio-Vertebral Syndrome-Filum नामक एक दुर्लभ बीमारी का निदान हुआ है. इस बीमारी में रीढ़ की हड्डी की पूरी लंबाई में फैला रेशेदार ऊतक अत्यधिक तनाव में आ जाता है. अगर इसका इलाज नहीं किया गया तो यह बीमारी पैरेलिसिस का कारण बन सकती है. जेसिका ने इस बीमारी के इलाज के लिए 32,000 डॉलर जुटाने की योजना बनाई, और इसके लिए उन्होंने और उनकी 17 दोस्तों ने न्यूड होकर एक कैलेंडर शूट किया.

जेसिका ने बताया, "मेरी दोस्त ने मुझसे कहा था, जेस हमें न्यूड होना बहुत पसंद है. मैं हमेशा बीच पर नहाने जाती हूं. मैंने इस आइडिया को पसंद किया और सोचा कि इसे एक उद्देश्य के साथ किया जाए." उनका मानना है कि इस कैलेंडर के जरिए वह महिलाओं को सशक्त बना सकती हैं और उन्हें आजादी का अहसास करा सकती हैं.

क्या फिर से स्कूल जाने की है ख्वाहिश? ये कंपनी फिर से याद दिलाएगा आपका बचपन

बीमारी का सही कारण नहीं पता चला

11 साल पहले जेसिका ने अपनी बीमारी के लक्षण महसूस करना शुरू किया था. उन्होंने कई न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क किया, लेकिन बीमारी का सही कारण नहीं पता चला. इसके चलते उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. जेसिका पहले एक मरीन बायोलॉजिस्ट और पोलर एक्सपेडिशन गाइड के रूप में काम करती थीं, लेकिन बीमारी के लक्षण बढ़ने के कारण उन्हें काम से इस्तीफा देना पड़ा. जेसिका ने बताया, "मेरे दिमाग के स्टेम में एक हर्निएटेड डिस्क है, मेरी निचली पीठ में दो कुचली हुई डिस्क हैं, एक सूखी डिस्क है और मेरी रीढ़ में स्कोलियोसिस की शुरुआत हो गई है." इसके अलावा, उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्लूइड का जमाव भी हो गया है.

जेसिका को इलाज के लिए स्पेन जाना पड़ा

जब इंग्लैंड में उनका इलाज नहीं हो पाया तो जेसिका को इलाज के लिए स्पेन जाना पड़ा. वहां उन्हें इलाज की पेशकश की गई, जिसकी लागत करीब 32,000 डॉलर है. जेसिका को 16 जनवरी 2025 को बार्सिलोना में सर्जरी करवानी है. जेसिका ने कहा, "डॉक्टरों ने यह तो नहीं कहा कि मेरे लक्षण पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इस इलाज से बीमारी को पैरेलिसिस और इनकॉन्टिनेंस (संचालित न हो पाना) में बदलने से रोका जा सकेगा."

इस कैलेंडर की बिक्री अब तक सफल रही है. जेसिका ने बताया कि अब तक 400 से ज्यादा कैलेंडर बिक चुके हैं, और उन्होंने लगभग 28,000 डॉलर जुटा लिए हैं. जेसिका ने कहा, "मैंने इस बीमारी के कारण अपनी नौकरी खो दी थी, लेकिन सौभाग्य से अब मुझे कैलेंडर अभियान पर पूरा समय देने का मौका मिला." 

Trending news