70 चिड़ियों ने गिटार पर छेड़ी अनोखी तरंग, आप भी देखिए Viral Video
Advertisement

70 चिड़ियों ने गिटार पर छेड़ी अनोखी तरंग, आप भी देखिए Viral Video

सुबह-शाम चिड़ियों की चहचहाहट दिल को खुश कर देती है. कहा जाता है कि कुछ पक्षियों का सुर ऐसा होता है कि लगता है जैसे वे कोई गाना गा रही हों. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि ये चिड़िया गिटार (Guitar) भी बजा सकती हैं?

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: दुनिया में ऐसे कुछ ही लोग होंगे, जिन्हें संगीत से लगाव न हो. बहुत से लोगों को गिटार, सितार, हारमोनियम जैसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स (Musical Instruments) बजाने का भी काफी शौक होता है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि चिड़ियों में भी संगीत के प्रति दिलचस्पी होती है तो क्या आप यकीन करेंगे? कोई बात नहीं, आपको यकीन दिलाने के लिए हम इस खबर में चिड़ियों का वीडियो भी लगा रहे हैं.

  1. चिड़ियों ने गिटार बजाकर किया सभी को हैरान
  2. 70 चिड़ियों का यह समूह जेब्रा फिंच प्रजाति का है
  3.  

चिड़ियों ने बजाया गिटार
सुबह-शाम चिड़ियों की चहचहाहट दिल को खुश कर देती है. कहा जाता है कि कुछ पक्षियों का सुर ऐसा होता है कि लगता है जैसे वे कोई गाना गा रही हों. लेकिन आपने चिड़ियों के समूह को कभी गिटार बजाते शायद ही देखा होगा.

यह भी पढ़ें- 5 रंगों वाली इस नदी को देख कोई भी रह जाएगा हैरान, देखिए खास तस्वीर

सोशल मीडिया (Social Media) पर चिड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 70 चिड़ियों का एक समूह गिटार (Guitar) बजाता नजर आ रहा है. इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि चिड़ियों में संगीत की समझ है.

कैमरा में कैद शानदार लम्हा
हैरान और सम्मोहित कर देने वाला यह खास मामला एक म्यूजिक एग्जीबिशन का है.

यहां जेब्रा फिंच (Zebra Finch) प्रजाति की 70 चिड़ियों ने ने एक साथ कई बेस और इलेक्ट्रिक गिटार के तार छेड़कर अद्भुत संगीत रच सबको हैरान कर दिया. इस वीडियो को ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है.

मूवमेंट से बनी धुन
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े से हॉल में निश्चित दूरी पर कुछ गिटार रखे हुए हैं. ये गिटार जमीन से कुछ ऊंचाई पर रखे गए हैं. पास की दीवार पर चिड़ियों के लिए छेद बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें- लाल गुलाब पर जा बैठा नीला सांप, देखिए दिल को जीत लेने वाली तस्वीर

वे उनमें से निकलकर झुंड में आती हैं और किसी भी गिटर पर जा बैठती हैं. उनके इन्हीं मूवमेंट्स से धुन बनती है, जो स्पीकर की मदद से पूरे हॉल में गूंजने लगती है.

ऐसे ही वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news