OMG: ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर के उड़े होश, युवक के पेट से निकले लोहे की कील और चमड़े का सामान
Advertisement

OMG: ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर के उड़े होश, युवक के पेट से निकले लोहे की कील और चमड़े का सामान

ईशानगर के रहने वाले 30 वर्षीय योगेश को दो दिन पहले पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसक बाद वह डॉक्टर एमपीएन खरे के पास पहुंचे. डॉक्टर ने जब योगेश के पेट का एक्सरे करवाया तभी वह हैरान हो गए. करीब दो घंटे चले ऑपरेशन के दौरान योगेश के पेट से 33 सामान निकले.

युवक योगेश के बारे में बताया जाता है कि वह कुछ भी खा जाता है.

भोपाल/छतरपुर: मध्य प्रदेश में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. छतरपुर के एक शख्स की पेट से ऐसे-ऐसे सामान निकले हैं, जिसे देखकर न केवल डॉक्टर बल्कि हर कोई हैरान है. इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाले डॉक्टर इसे मेडिकल साइंस में कारनामा मान रहे हैं. ऑपरेशन में मरीज के पेट से प्लास्टिक का पेन, बोरे सिलने वाले सूजे, आरी ब्लेड, लोहे का तार, लेदर के सामान सहित 33 ऐसे सामान निकले हैं. 

ईशानगर के रहने वाले 30 वर्षीय योगेश को दो दिन पहले पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसक बाद वह डॉक्टर एमपीएन खरे के पास पहुंचे. डॉक्टर ने जब योगेश के पेट का एक्सरे करवाया तभी वह हैरान हो गए. करीब दो घंटे चले ऑपरेशन के दौरान योगेश के पेट से 33 सामान निकले.

fallback

परिवार के लोगों को कहना है कि योगेश सिरफिरा किस्म का शख्स है. वह कुछ भी चीज उठाकर खा लेता था. पेट में लोहे और चमड़े का सामान भरने के चलते उसे दर्द होने लगा था. 

ऑपरेशन के बाद योगेश ही हालत ठीक है. हालांकि डॉक्टरों ने उसे कुछ दिन अपनी निगरानी में रखने का फैसला लिया है.

fallback

योगेश की मां सुषमा यादव ने बताया कि ऑपरेशन के बाद वह बेटे से मिली हैं, वह पूरी तरह ठीक दिख रहा है. उन्होंने कहा कि घरवालों को कभी पता ही नहीं चला कि योगेश लोहे की कील आदि खाता है. डॉक्टर एमपीएन खरे ने कहा कि ऑपरेशन काफी मुश्किल था, लेकिन पूरी तरह सफल रहा. युवक के पेट से सारी चीजें निकाल ली गई हैं. एक-दो दिनों में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

Trending news