OMG! जब खूंखार जानवरों के बाड़े में जा गिरी बच्ची, Video देख थम जाएंगी सांसें
Advertisement

OMG! जब खूंखार जानवरों के बाड़े में जा गिरी बच्ची, Video देख थम जाएंगी सांसें

सिक्योरिटी गार्ड एक पोल की मदद से बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश करता, लेकिन वह नाकाम रहता है.

बात दें इस घटना के बाद शिचुआन प्रांत में रिसर्च फैसिलिटी ने वॉर्निंग जारी की है.(फोटो साभारः यूट्यूब)

चीनः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची पांडा के बाड़े में गिर जाती है. जिसके बाद इस छोटी बच्ची को बड़ी ही समझदारी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन जिस तरह से पांडा उसकी तरफ बढ़ते दिखाई देते हैं, वहां मौजूद हर किसी की सांसे थम जाती हैं. दरअसल, वायरल वीडियो चीन के पांडा प्रजाति संबंधी चेंगदु रिसर्च बेस का है, जहां पांडा देख रही एक छोटी बच्ची का पैर फिसल जाता है और वह बाड़े में जा गिरती है, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड एक पोल की मदद से बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश करता दिखाई देता है.

VIDEO: मैदान में माही के पैर छूने घुसा फैन, तिरंगे को सम्मान देकर धोनी ने जीत लिया सबका दिल

गार्ड बच्ची को निकालने की काफी कोशिश करता है, लेकिन वह नाकाम रहता है. जिसके बाद वह दूसरे लोगों की सहायता से नीचे की ओर झुकता है और बच्ची का हाथ पकड़कर उसे बाहर निकाल लेता है. इस दौरान बाड़े में कई विशालकाय पांडा मौजूद थे, जो लगातार बच्ची की ओर देख रहे थे. ऐसे में बच्ची के माता-पिता सहित हर कोई चिंता में दिखाई दे रहा था. अधिकतर लोग यही सोच रहे थे कि बच्ची बाड़े से जिंदा बाहर निकल पाएगी या नहीं.

Video : इस लड़की को देखकर आलिया भट्ट भी रह जाएंगी हैरान, वायरल हुआ 'गली बॉय' का टिक टॉक

बात दें इस घटना के बाद शिचुआन प्रांत में रिसर्च फैसिलिटी ने वॉर्निंग जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'पांडा काफी नम्र स्वभाव के होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती है उन्हें कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए चेंगदू रिसर्च बेस में पांडा देखते समय सावधानी बरतें और कृप्या इनसे दूर रहें.' वायरल वीडियो में साफ देखा जा  सकता है कि कैसे एक छोटी बच्ची पांडा देखते-देखते बाड़े में जा गिरती है. जहां 3-4 बड़े पांडा मौजूद हैं. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड काफी मुश्किलों के बाद बच्ची को बाड़े से बाहर निकाल पाता है.

 

Trending news