Optical Illusion: पेंगुइन एक ऐसे पक्षी हैं, जो उड़ नहीं पाते हैं. उनके पंख हाथ के रूप में शिफ्ट हो गए हैं, जो तैरने के काम आते हैं. पेंगुइन छोटी मछलियों, स्क्विड और अन्य जलीय जंतुओं को अपना भोजन बनाते हैं. अपना आधा जीवन वह धरती पर और आधा जीवन समुद्र में बिताते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में लोगों को छिपे हुई पेंगुइन को खोजकर बताना है.


तस्वीर में छिपा है एक पेंगुइन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में छिपे पेंगुइन को खोजना कोई आसान काम नहीं है. इसमें छिपे पेंगुइन को खोजने में लोगों के दिमाग का दही हो जा रहा है. कुछ लोग तस्वीर में छिपे पेंगुइन को बहुत ही आसानी से खोज ले रहे हैं, लेकिन कुछ लोग लगातार देखने के बाद भी इस रहस्य को सुलझाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं. यह तस्वीर लोगों के दिमाग और आंखों का खूब कसरत करवा रही है.


बिल्कुल सामने ही खड़ा है पेंगुइन


तस्वीर में पेंगुइन बिल्कुल ही सामने खड़ा है, लेकिन मजाल है कोई इसे खोजकर दिखा पाए. जो लोग अपने दिमाग को परखना चाहते हैं, वो तस्वीर को ध्यान से देखें. ग्लेशियर के पहाड़ों वाली तस्वीर में पेंगुइन बिल्कुल सामने ही खड़ा है. बस आपको 10 सेकंड के भीतर पेंगुइन को खोजकर निकालना है. तेज दिमाग वाले लोग कुछ ही सेकंड में पेंगुइन खोज निकालेंगे. जबकि कुछ लोग चौबीस घंटे तस्वीर देख रहे हैं, तो भी छिपा पेंगुइन नहीं खोज पा रहे हैं.


अगर आप अभी तक तस्वीर में छिपा पेंगुइन नहीं खोज पाएं हैं तो बिल्कुल भी परेशान ना हों. हम आपके लिए नीचे एक और तस्वीर डाल रहे हैं. आप लाल घेरे में पेंगुइन देख सकते हैं.