Optical Illusion: इस पहाड़ी चट्टान पर छिपा हुआ है एक हिरण, 5 सेकंड में ढूंढकर बता सके तो कहलाएंगे जीनियस; ट्राई करके देखें किस्मत
IQ Test: अगर आप अपनी आंखों की रोशनी और आईक्यू को टेस्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक चैलेंज लेकर आए हैं. आपको सामने दिख रही तस्वीर में खड़ा हुआ हिरण ढूंढना है. आपको यह काम केवल 5 सेकंड में करना होगा.
Written ByDevinder Kumar|Last Updated: Feb 03, 2023, 04:56 AM IST
Optical Illusion Test: आपकी नजर कितनी तेज है और आपका आईक्यू कैसा है, इसे चेक करने के लिए आजकल सोशल मीडिया पर तरह तरह के क्विज और चैलेंज आते रहते हैं. इन्हीं में से एक चैलेंज ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) यानी नजरों के भ्रम का होता है. इसमें कोई एक तस्वीर दिखाकर उसमें छिपी वस्तु को ढूंढने की चुनौती दी जाती है. इस चुनौती को पूरा करने के लिए एक निश्चित वक्त दिया जाता है. जो व्यक्ति उस दिए गए वक्त में चैलेंज को पूरा कर लेता है, उसे जीनियस माना जाता है.
आज हम भी आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) का ऐसा ही एक चैलेंज लेकर आमने आए हैं. आपको सामने एक पहाड़ी एरिया की तस्वीर दिख रही है. इस पहाड़ी पर एक हिरण खड़ा है. आपको 5 सेकंड में ढूंढकर बताना है कि वह हिरण कहां खड़ा है. अगर आप इस तय वक्त में हिरण को ढूंढ लेते हैं तो आप अपने आप को मास्टर मान सकते हैं वर्ना आपको और मेहनत करने की जरूरत है.
चट्टान पर खड़ा है एक हिरण
उम्मीद है कि आपमें से कईयों ने हिरण को ढूंढ लिया होगा. अगर अब भी आप उसे ट्रेस नहीं कर पाए हैं तो परेशान न हों, हम आपको उसकी असली लोकेशन बताते हैं. असल में पहाड़ी चट्टान और हिरण का रंग एक जैसा है, जिसकी वजह से पहली बार में हिरण को ढूंढना मुश्किल है. लेकिन अगर आप चट्टान को ध्यान से देखेंगे तो हिरण आपको चट्टान के दाहिनी ओर दिख जाएगा.
दोनों का एक जैसा है बैकग्राउंड
आपके लिए मुश्किल इसलिए हुई है क्योंकि चट्टान और हिरण का रंग और बैकग्राउंड एक जैसा हो गया है. इसके अलावा आसपास के परिवेश (Optical Illusion) की वजह से भी हिरण को पहली नजर में देख पाना आसान नहीं लग रहा. वैज्ञानिक भाषा में इसे कैमोफ्लाज कहते हैं, जिसमें आसपास के वातावरण के मुताबिक खुद को उसमें छुपा लिया जाता है. इसी कैमोफ्लाज तकनीक के आधार पर दुनियाभर की देशों के स्नाइपर्स खुद को छिपाकर दुश्मनों पर हमला करते हैं.
(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)