नई दिल्ली: बेटियां बस लक्ष्मी और सरस्वती ही नहीं होती है बल्कि समय आने पर दुर्गा और चंडी भी बन सकती हैं. लड़कियां भी सुखी वैवाहिक जीवन (Happy Married Life) की ख्वाइश रखती हैं. जमाना बदल रहा है अब लड़कियां सशक्त हो रही हैं वे अपने अच्छे बुरे का फैसला खुद करना चाहती है. जीवनसाथी बनने वाला युवक नशेड़ी (Drunken Groom) हो तो उसे बरात सहित फेरों से पहले लौटाने का साहस भी रखती हैं बेटियां. पानीपत के सनौली क्षेत्र के एक गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है. लड़का पक्ष की पंचायत ने दबाव भी बनाया लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही.


क्या है पूरा मामला 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पानीपत (Panipat) के सनौली (Sanoli) थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात को दो सगी बहनों की शादी थी. बड़ी बहन की बरात दूसरे गांव और छोटी बहन की बरात समालखा से आई थी. शादी की शुरुआत बड़ी बहन से हुई और सात फेरे ठीक तरह से संपन्न हो गए. लेकिन जब छोटी बहन के सात फेरों की बारी आई तो दुल्हा शराब के नशे में लड़खड़ा रहा था. यहां तक कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.


ये भी पढ़ें- Viral Video: साड़ी और धोती पहने Couple ने Dance करते हुए लिया Skiing का मजा, Social Media पर मच गई धूम


VIDEO



दुल्हन ने शादी से किया इंकार 


दुल्हन बनी लड़की ने लड़के की हालत देखी तो शादी करने से इंकार कर दिया. उसने साफ शब्दों में कहा कि शादी के दिन ही शराब पीकर आया है तो सामान्य दिनों में कितनी पीता होगा, कैसे मुझे सुखी रखेगा? नशे में धुत्त लड़के ने सभी के सामने लड़की का हाथ पकड़ लिया और फेरे लेने की जिद करने लगा. लड़के के इस जबरदस्ती को देखने के बाद भी लड़की अपनी बात पर अडिग रही और शादी करने से मना कर दिया.


स्वजनों ने की धुनाई


लड़की के साथ दूल्हे की जबरदस्ती देख स्वजनों ने लड़के की जमकर धुनाई करते हुए बरात लौटा दी. लड़का पक्ष सोमवार को कुछ रसूखदार लोगों को लेकर लड़की के घर पंचायत करने पहुंचा. लड़की पर शादी करने का दबाव बनाया लेकिन वह अपने फैसले नहीं हिली. चार घंटे की गहमा-गहमी के बाद पंचायत भी उलटे पांव लौट गई.


ये भी पढ़ें- Viral Video: मशहूर गाने 'Jerusalema' पर बच्चों ने किया जबरदस्त डांस, Moves देख आप भी कहेंगे Wow!


गांव में बेटी को सराहा


लड़की की इस बहादुरी वाले फैसले के लिए को गांव के लोग उसे सराह रहे हैं. उनका कहना है कि शराबी के साथ शादी नहीं करने का फैसला सही है. इसी तरह लड़कियों को फैसला करना चाहिए. अगर सभी लड़कियां ऐसे सशक्त हो जाए तो समाज से लड़का- लड़की का फरक खत्म हो जाएगा. 


ऐसी रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV