Advertisement
trendingPhotos2960096
Hindi NewsPhotosशर्त लगा लो धुरंधर भी नहीं बता पाएंगे क्या है सांप की मौसी का नाम? 90% लोग फेल!
photoDetails1hindi

शर्त लगा लो धुरंधर भी नहीं बता पाएंगे क्या है सांप की मौसी का नाम? 90% लोग फेल!

Saanp Ki Mausi Ka Kya Naam Hai:  बचपन में हम सभी ने सांप की मौसी के किस्से तो काफी बार सुने ही होंगे, लेकिन उन सभी के पीछे कितनी सच बात है ये कोई नहीं जानता है. अधिकतर लोगों को ये नहीं पता होगी कि आखिर किसे कहा जाता है सांप की मौसी, शर्त लगा लो 90% लोग फेल ही होंगे, अगर आप भी ये नहीं जानते हैं, तो आइए आपको बताते हैं, इसका सही जवाब.

सांप की मौसी का नाम

1/5
सांप की मौसी का नाम

अधिकतर लोग ये नहीं बता पाएंगे आखिर किसे कहा जाता है सांप की मौसी. आपको बता दें सांप की मौसी को बभनी कहा जाता है. इनके पैर भी होते हैं. 

चमकीली और मुलायम

2/5
चमकीली और मुलायम

सांप की मौसी सांपों की तुलना में चमकीली और मुलायम होती है.  बाहर निकालने की बजाय इनको छिपकर रहना पसंद होता है.

बिना नर के बच्चें पैदा

3/5
बिना नर के बच्चें पैदा

आपको बता दें ऐसा भी कहा जाता है कि ये बिना नर के बच्चें भी पैदा कर सकती हैं. अपने बच्चें को अकेले पालती हैं. 

भारत में कितनी बभनी

4/5
भारत में कितनी बभनी

आपको बता दें अभी तक भारत में केवल बभनी की 62 प्रजातियों का ही पता लगाया है. ये शर्मीले होते हैं, सांप खतरनाक होते हैं, लेकिन ये खतरनाक और जहरीले नहीं होते हैं.

 

कहां रहते हैं

5/5
कहां रहते हैं

आपको बता दें बभनी मैदानों में या घरों में आसानी से देखने को मिल जाती है, ये बाहर निकालने के बजाय कोनों-कोनों में रहना काफी ज्यादा पसंद करती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़