Dangerous शौक ने बनाया करोड़पति, पाल रखे हैं 80000 बिच्छू और सांप

दुनिया में एक से बढ़कर एक कारोबार (Business) है और सफल कारोबारी (Business Man) भी. आज यहां आपको एक ऐसे शौकीन कारोबारी के बारे में बता रहे हैं जिसने जहर बेचकर खुद को देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल कर लिया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 15 Dec 2020-2:51 pm,
1/6

नम कंपनी के मालिक हैं मोहम्मद हम्दी बोष्टा

मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) के रहने वाले मोहम्मद हम्दी बोष्टा (Mohamed Hamdy Boshta) नम कंपनी के मालिक हैं. जहर के कारोबार के शौकीन हम्दी इतने महंगे कीमत पर जहर बेचता है, जिसे सुनकर एक बार आप दंग रह जाएंगे. 

2/6

पैशन है जहर का व्यापार

इस अजीबोगरीब शौक (Poison Trade is Passion) को पालने वाले युवा मोहम्मद हम्दी बोष्टा (Mohamed Hamdy Boshta) पुरातत्व में ग्रेजुएशन (Graduation) की पढ़ाई कर रहे थे. हम्दी को मिस्र (Egypt) के विशाल रेगिस्तान और तटों में बिच्छू के शिकार का बड़ा शौक था. उन्होंने पढ़ाई को बीच में छोड़ अपना पैशन पूरा करने का फैसला किया. आज वह खतरनाक जहर का व्यापार कर मिस्र के सबसे अमीर शख्स में से एक (One of the Richest Man in Egypt) है.

 

3/6

ऐसे निकालते हैं जहर

बिच्छुओं का जहर (Poison) निकालने के लिए यूवी लाइट (Ultraviolet light) की मदद से थोड़ा- थोड़ा इलेक्ट्रिक शॉक दिया जाता है. शॉक लगते ही बिच्छुओं का जहर बाहर आने लगता है और फिर उसे स्टोर कर लिया जाता है.

4/6

एक ग्राम जहर से तैयार होती है 20 से 50 हजार एंटी-वेनोम डोज

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिच्छू के एक ग्राम जहर से करीब 20,000 से 50,000 तक एंटीवेनोम (About 20,000 to 50,000 Antivenomes from One Gram of Poison) डोज बनाए जा सकते हैं और यही वजह है कि हम्दी का कारोबार बढ़ता गया. 

5/6

पाल रखे हैं 80 हजार से भी ज्यादा बिच्छू-सांप

मोहम्मद हम्दी बोष्टा (Mohamed hamdy boshta) ने अलग-अलग प्रजाति के 80,000 हजार से भी ज्यादा बिच्छू और सांप पाल रखे हैं. हम्दी इन सांप और बिच्छुओं से जहर निकालकर फॉर्मा कंपनियों को बेचते हैं. 

6/6

यूरोप और अमेरिका में होती है जहर सप्लाई

मोहम्मद हम्दी बोष्टा (Mohamed hamdy boshta), यूरोप और अमेरिका में बिच्छुओं के जहर को सप्लाई (Poison supply occurs in Europe and America) करते हैं. यहां की फॉर्मा कंपनियां इसका इस्तेमाल एंटीवेनम डोज और हाइपरटेंशन ( Antivenum Dose and Hypertension) जैसी तमाम बीमारियों की दवाइयां बनाने में करती हैं. आप जानकर दंग रह जाएंगे कि बिच्छू का एक ग्राम जहर बेचने पर उन्हें 10 हजार यूएस डॉलर यानी करीब 7 लाख रुपए मिलते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link