Advertisement
trendingPhotos2557905
photoDetails1hindi

अंबानी-अडानी नहीं, इस शख्स के पास है दुनिया का सबसे महंगा घोड़ा, कीमत इतनी कि आप खरीद सकते हैं 100 से ज्यादा रॉल्स रॉयस कार

world most expensive horse: भारत हमेशा अपनी शाही संस्कृति और अंदाज के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. यही वजह है कि सदियों से इस देश को लूटने के कई प्रयास किए गए. अगर हम बात करें लग्जरी लाइफ की तो भारत में अंबानी परिवार की शान का कोई जवाब नहीं है. मुकेश अंबानी, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं, दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं.

1/7

रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी के एंटीलिया की कीमत करीब 11,000 करोड़ रुपये बताई जाती है. लेकिन इस घोड़े की बात करते तो इसकी कीमत में आप 100 से अधिक रॉल्स रॉयस कारें खरीद सकते हैं. हालांकि यह घोड़ा अंबानी या अड़ानी के पास नहीं है. आइए जानते हैं कि इस घोड़े का मालिक कौन है?

2/7

दुनिया का सबसे महंगा घोड़े का नाम फुसैची पेगासस (Fusaichi Pegasus)है. एक अमेरिकी नस्ल का घोड़ा है.

3/7

इस घोड़े को साल 2017 में जापानी अरबपति फुसाओ सेकीगुची ने 75 मिलियन डॉलर (लगभग 617 करोड़ रुपये) में खरीदा था. 

4/7

फुसैची पेगासस घोड़ा अपने करियर में रेस में दौड़कर 2 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर चुका है.

5/7

फुसैची पेगासस का नाम दुनिया के सबसे महंगे घोड़ों में शुमार है. इसके मालिक फुसाओ सेकीगुची ने इसे एक निवेश के रूप में खरीदा था, और यह घोड़ा अपने मालिक के लिए एक प्रतिष्ठा का प्रतीक भी है.

6/7

हालांकि, इंटरनेट पर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फुसैची पेगासस का निधन 2023 में हो चुका है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

 

7/7

दुनिया में दूसरे सबसे महंगे घोड़े की कीमत 40 मिलियन डॉलर है, जो दुबई के शेख मोहम्मद इब्न रशीद अल मकतूम के पास है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़