रशेल एक रहस्यमयी बीमारी (Mysterious Disease) की शिकार हो गईं थीं. इसके कारण वे कुछ खा भी नहीं पाती थीं. इस बीमारी के कारण उनके मुंह, नाक, गले और आंत में दर्दनाक फफोले हो गए थे, जिस कारण वे ना तो खाना चबा पाती थीं और ना ही निगल पाती थीं. नौकरी जाने के कारण वे अपना सही इलाज भी नहीं करा पा रही थीं. रशेल कहती हैं, 'मैं हर सुबह यह सोचकर जागती थी कि मैं अब मरने वाली हूं. कई बार तो मैं सांस भी नहीं ले पाती थी. मैंने अपने जन्मदिन और क्रिसमस की छुट्टियां तक हॉस्पिटल में ही बिताईं.'
रशेल को खाने से डर लगता था. उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी और वे सूखकर कांटा हो गईं थीं. वे ऐसे हालातों से 10 साल तक गुजरीं क्योंकि उनके पास इलाज के पैसे नहीं थे. बाद में पता चला कि उन्हें एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी पेम्फिगस है. जिसे कंट्रोल में रखने के लिए अब वे ढेर सारा स्टेरॉयड और इम्यून को बढ़ाने वाली दवाएं लेती हैं.
अपनी दिन-ब-दिन बिगड़ती हालत के बीच उन्हें ओन्लीफैंस (OnlyFans) नाम के प्लेटफॉर्म के बारे में पता चला, जिसमें फैंस पैसे देकर फोटो-वीडियो खरीदते हैं. वह कहती हैं, 'मैंने वीडियो गेम के कैरेक्टर्स के ड्रेस बनाने शुरू किए और उन्हें पहनकर अपने फोटो इस प्लेटफॉर्म पर डालने लगी.'
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 34 वर्षीय रशेल कहती हैं कि मेरे फैंस ही वो लोग हैं जिन्होंने मेरी जान बचाई. उनके कारण ही मैं आज इतनी अच्छी जिंदगी जी रही हूं. फैंस द्वारा खरीदी गई फोटो से मिले पैसों से मैंने प्रायवेट डॉक्टर से ट्रीटमेंट कराया, जिसने मेरी जान बचाई. इसके बाद मैंने घर खरीदा. मैं हर महीने इस प्लेटफॉर्म से 4,000 पाउंड (4 लाख रुपये से ज्यादा) कमाती हूं.
रशेल कार्टून कैरेक्टर और काल्पनिक पात्रों जैसे कपड़े पहनकर फोटोशूट कराती हैं. उनके ये फोटो फैंस को बहुत पसंद आते हैं. रशेल कहती हैं, 'मेरे फैंस ने मेरे लिए जो किया उसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं, वरना मैं हर दिन को अपनी जिंदगी का आखिरी दिन मानकर जीने लगी थी.'
रशेल की क्रिएटिव ड्रेस इतनी शानदार होती हैं कि वे अपने फैंस के पसंदीदा टॉप 3 क्रिएटर्स में शामिल हैं.
(सभी फोटो: द सन)
ट्रेन्डिंग फोटोज़