Viral News: जिंदगी के अंतिम दिन गिन रही थी ये लड़की, अजीब कपड़ों और फैंस ने यूं बचाई जान

सोशल मीडिया (Social Media) किस हद तक जिंदगी बदल देता है इसका एक शानदार उदाहरण है वेल्‍स में रहने वाली मॉडल रशेल हकल. कभी हॉस्पिटल के बिस्‍तर (Hospital Bed) पर लेटी हुई वे जिंदगी के आखिरी दिन गिनती थीं. लेकिन अपनी क्रिएटिविटी (Creativity) और एक सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म की मदद से उन्‍हें ऐसी जिंदगी मिली जिसने उन्‍हें सब कुछ दिया. आज वे एक सफल मॉडल हैं और अपनी गंभीर बीमारी से लड़कर अच्‍छी जिंदगी भी जी रही हैं. इसके लिए उन्‍होंने एक रोचक प्रयोग किया था.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 24 Sep 2021-12:09 pm,
1/6

खाना तक नहीं खा पाती थीं रशेल

रशेल एक रहस्‍यमयी बीमारी (Mysterious Disease) की शिकार हो गईं थीं. इसके कारण वे कुछ खा भी नहीं पाती थीं. इस बीमारी के कारण उनके मुंह, नाक, गले और आंत में दर्दनाक फफोले हो गए थे, जिस कारण वे ना तो खाना चबा पाती थीं और ना ही निगल पाती थीं. नौकरी जाने के कारण वे अपना सही इलाज भी नहीं करा पा रही थीं. रशेल कहती हैं, 'मैं हर सुबह यह सोचकर जागती थी कि मैं अब मरने वाली हूं. कई बार तो मैं सांस भी नहीं ले पाती थी. मैंने अपने जन्‍मदिन और क्रिसमस की छुट्टियां तक हॉस्पिटल में ही बिताईं.' 

2/6

खाने से लगता था डर

रशेल को खाने से डर लगता था. उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी और वे सूखकर कांटा हो गईं थीं. वे ऐसे हालातों से 10 साल तक गुजरीं क्‍योंकि उनके पास इलाज के पैसे नहीं थे. बाद में पता चला कि उन्‍हें एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी पेम्फिगस है. जिसे कंट्रोल में रखने के लिए अब वे ढेर सारा स्टेरॉयड और इम्‍यून को बढ़ाने वाली दवाएं लेती हैं. 

3/6

फिर आया ये आइडिया

अपनी दिन-ब-दिन बिगड़ती हालत के बीच उन्‍हें ओन्‍लीफैंस (OnlyFans) नाम के प्‍लेटफॉर्म के बारे में पता चला, जिसमें फैंस पैसे देकर फोटो-वीडियो खरीदते हैं. वह कहती हैं, 'मैंने वीडियो गेम के कैरेक्‍टर्स के ड्रेस बनाने शुरू किए और उन्‍हें पहनकर अपने फोटो इस प्‍लेटफॉर्म पर डालने लगी.' 

4/6

फैंस ने बचाई जान

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 34 वर्षीय रशेल कहती हैं कि मेरे फैंस ही वो लोग हैं जिन्‍होंने मेरी जान बचाई. उनके कारण ही मैं आज इतनी अच्‍छी जिंदगी जी रही हूं. फैंस द्वारा खरीदी गई फोटो से मिले पैसों से मैंने प्रायवेट डॉक्‍टर से ट्रीटमेंट कराया, जिसने मेरी जान बचाई. इसके बाद मैंने घर खरीदा. मैं हर महीने इस प्‍लेटफॉर्म से 4,000 पाउंड (4 लाख रुपये से ज्‍यादा) कमाती हूं. 

5/6

पहनती हैं कार्टून कैरेक्‍टर जैसे कपड़े

रशेल कार्टून कैरेक्‍टर और काल्‍पनिक पात्रों जैसे कपड़े पहनकर फोटोशूट कराती हैं. उनके ये फोटो फैंस को बहुत पसंद आते हैं. रशेल कहती हैं, 'मेरे फैंस ने मेरे लिए जो किया उसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं, वरना मैं हर दिन को अपनी जिंदगी का आखिरी दिन मानकर जीने लगी थी.' 

6/6

टॉप 3 क्रिएटर्स में हैं शामिल

रशेल की क्रिएटिव ड्रेस इतनी शानदार होती हैं कि वे अपने फैंस के पसंदीदा टॉप 3 क्रिएटर्स में शामिल हैं. 

(सभी फोटो: द सन) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link