फिल्मों (Bollywood Films) में तो ऐसा बहुत देखा होगा कि एक पार्टनर (Partner) के एक्सीडेंट के बाद दूसरा उसका ख्याल रखता है. लेकिन क्या आपने हकीकत में किसी को ऐसा करते हुए देखा है और वो भी दो कौवों को? जॉर्ज और मेबल नाम के दो कौवों की प्रेम कहानी (George and Mabel Crows Love Story) इंसानों को भी भारी सीख दे जाती है.
जॉर्ज और मेबल (George and Mabel) 12 सालों से साथ हैं. 8 साल पहले एक कार से टकरा जाने के बाद मेबल की चोंच (Crow Beak) टूट गई थी. इस वजह से वो खुद से खाना नहीं खा सकती है. लेकिन जॉर्ज ने उसकी इस कमजोरी को कभी उसे परेशान नहीं करने दिया. वह मेबल को खुद अपनी चोंच से फीड करवाता है.
जॉर्ज और मेबल हमेशा एक टीम (Team Work) की तरह एक-दूसरे के साथ रहते हैं. जब जॉर्ज अपने परिवार के लिए खाना इकट्ठा कर रहा होता है तो मेबल दूर किसी बिल्डिंग या पेड़ से निगरानी रखती है. किसी के आने का अंदेशा होते ही मेबल जॉर्ज को वॉर्निंग (Warning) दे देती है.
अपनी चोंच टूट जाने की वजह से मेबल काफी परेशानी भरा जीवन जी रही है. उसे खाना इकट्ठा करने से लेकर उसे खुद से खाने तक में काफी दिक्कत महसूस होती है. वह अपना सिर झुकाकर किसी तरह से खाना खाती है. ज्यादाकर समय जॉर्ज ही अपनी चोंच से उसे खाना खिलाता है.
जॉर्ज और मेबल की लव स्टोरी (Love Story) इंसानों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है. इनसे सीख मिलती है कि हमें भी मुश्किल समय में हार नहीं माननी चाहिए और एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए.
Photo Source: urbannature.blog
ट्रेन्डिंग फोटोज़