Advertisement
trendingPhotos996324
photoDetails1hindi

Weird News: दिल दहलाने वाली हैं इस बंद पड़े भूतिया थीम पार्क की फोटो, एक झटके में हो गया था तबाह

Weird News:अब तक आपने भूतिया इमारतों, होटलों के बारे में सुना होगा लेकिन अमेरिका (US) में एक ऐसा थीम पार्क (Theme Park) है, जो सालों से भूतिया जगह (Haunted Places) में बदल चुका है. 146 एकड़ जमीन पर फैले इस थीम पार्क में कभी रोशनी दिखाई देती है तो कभी अजीब किस्‍म की आवाजें आती हैं. जबकि इस थीम पार्क में कई सालों से पॉवर सप्‍लाई (Power Supply) बंद है. इस जगह पर लोग जाने से भी डरते हैं लेकिन हाल ही में एक प्रोड्सर ने यह साइट विजिट की और भूतिया थीम पार्क (Haunted Theme Park) की फोटो शेयर कीं. 

तूफान ने छीन ली थी रौनक

1/6
तूफान ने छीन ली थी रौनक

अमेरिका के न्‍यू ओरिलयंस में स्थित सिक्‍स फ्लैग्‍स थीम पार्क कभी हजारों लोगों से गुलजार रहा करता था लेकिन 2005 में आए कैटरीना तूफान ने इस थीम पार्क को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. तब से यह पार्क बंद पड़ा है और वहां की चीजें आज भी वैसी की वैसी अनछुई पड़ी हुई हैं जैसी आज से 16 साल पहले तूफान के दिन थीं. तूफान के कारण आई बाढ़ में यह पार्क 20 फीट तक डूब गया था. 

ले ली थी 18 सौ लोगों की जान

2/6
ले ली थी 18 सौ लोगों की जान

इस तूफान न केवल एक रौनक से भरपूर थीम पार्क को भूतिया जगह में बदल दिया बल्कि 18 सौ लोगों की जान भी ले ली थी. वहीं 4 लाख से ज्‍यादा लोग बेघर हो गए थे. कई लोगों को तो इस तूफान के कारण इतना नुकसान हुआ कि वे आज तक उससे उबर नहीं पाए. कुछ लोग आज भी बेहद गरीबी में जी रहे हैं. 

दुनिया के मोस्‍ट हॉन्‍टेड पार्क में से एक

3/6
दुनिया के मोस्‍ट हॉन्‍टेड पार्क में से एक

इस थीम पार्क को अब दुनिया के मोस्‍ट हॉन्‍टेड पार्क में गिना जाता है. माना जाता है कि आज भी यहां तूफान में मारे गए लोगों की आत्‍माएं भटकती हैं. यहां जांच करने के लिए आए लोग कहते हैं उन्‍हें ऐसा महसूस हुआ जैसे कि उन्‍हें कोई देख रहा हो. सालों से पॉवर सप्‍लाई न होने के बाद भी लोगों ने यहां जगमगाती रोशनी देखी है. इतना ही नहीं यहां अजीब किस्‍में आवाजें भी अक्‍सर सुनाई देती हैं. 

आज भी वैसी ही पड़ी हैं चीजें

4/6
आज भी वैसी ही पड़ी हैं चीजें

तूफान ने यहां मौजूद लोगों की भी जान ली थी और उनकी निशानियां आज भी यहां हैं. एक बच्‍चे का टैडी बियर, मूर्ति का टूटा हुआ सिर, तूफान में तबाह हुए झूल आज भी रीढ़ कंपा देते हैं. ये सब चीजें उस तूफान की भयावहता बयां करते हैं.  

डॉक्‍यूमेंट्री प्रोड्यूसर ने ली हैं तस्‍वीरें

5/6
डॉक्‍यूमेंट्री प्रोड्यूसर ने ली हैं तस्‍वीरें

अपने यूट्यूब चैनल ब्राइट सन फिल्म्स के लिए बंद पड़े थीम पार्क पर डॉक्‍यूमेंट्री बना रहे प्रोड्यूसर जेक विलियम्स ने द सन ऑनलाइन को बताया कि जब उन्‍हें इस बंद पड़े भूतिया पार्क की साइट पर जाने की अनुमति मिली तो उन्‍हें अजीब अनुभव हुए. जेक और उनकी टीम ने इस साइट की कई फोटो लीं और बताया कि यहां आज भी यह बोर्ड लगा है कि यह पार्क तूफान के कारण बंद है. यह अमेरिका का ऐसा सबसे बड़ा पार्क है जो सालों से बंद पड़ा है. 

बेहद निराशाजनक है यह साइट

6/6
बेहद निराशाजनक है यह साइट

विलियम्स कहते हैं इस जगह पर तूफान आने के कारण जो नुकसान हुआ उसका खालीपन आज भी महसूस होता है. इस साइट पर जाकर व्‍यक्ति भावुक हुए बिना नहीं रह सकता है. यहां के नजारे अविश्‍वसनीय हैं. गिफ्ट शॉप, रोलरकोस्‍टर, मूर्तियां जैसी सैंकड़ों चीजें हैं, जिन्‍हें पानी की भयावह लहरों ने एक झटके में तबाह कर दिया था. 

(सभी फोटो: द सन) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़