Peacock and Peahen Difference: मोर और मोरनी को तो हम सभी ने खूब देखा होगा, लेकिन क्या आप ये जानते हैं आखिर मोर और मोरनी के बीच अंतर क्या है? 99% लोग नहीं जानते होंगे और कुछ लोग तो पता ही नहीं लगा पाते हैं, और सोचते रह जाते हैं आखिर सबसे बड़ा अंतर क्या है, अगर आप भी नहीं जानते हैं, तो आइए आज आपको बताते हैं आखिर दोनों का कैसे पता लगाएं.
)
मोर और मोरनी दोनों ही दिखने में बेहद ही खूबसूरत होते हैं, उनको देखकर लोग देखते ही रह जाते हैं. लेकिन आपको ये बता दें मोर-मोरनी दोनों की बहुत अलग-अलग होते हैं. ये काफी लोगों को पता ही नहीं होता है.
)
आपको बता दें मोर के पंख काफी ज्यादा चमकीले और हरे रंग के होते हैं जबकि मोरनी के पंख काफी ज्यादा धब्बेदार, हल्के भरे होते हैं.
)
आपको बता दें मोर की अवाज मोरनी से ज्यादा तेज होती है. मोरनी की अवाज थोड़ा कम होती है मोर थोड़ा ज्यादा तेज होता है.
)
अगर पूंछ की बात की जाए, तो मोरनी की पूंछ ज्यादा लंबी नहीं होती है जबकि मोर की पूंछ उनसे लंबी होती हैं.
)
अगर हम आकार की बात करें, तो मोरनी दिखने में मोर से छोटी होती है. मोर का आकार बड़ा होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़