Advertisement
trendingPhotos2955957
Hindi NewsPhotosअरे बाप रे! ये हैं 5 सबसे लंबी पूंछ वाले जानवर, देखकर खुली की खुली रह जाएंगी आंखें!
photoDetails1hindi

अरे बाप रे! ये हैं 5 सबसे लंबी पूंछ वाले जानवर, देखकर खुली की खुली रह जाएंगी आंखें!

Longest Tail Animals:  इस दुनिया में अलग-अलग तरह के जानवर पाए जाते हैं. कुछ जानवर अपनी खूबसूरती तो कुछ अपनी अनोखी खूबियों के लिए जाने जाते हैं. आपने कई तरह-तरह के जानवरों को भी देखा होगा, जो किसी ना किसी चीज को लेकर फेसम होते हैं. आज आपको ऐसे जानवरों के बारे में बताते हैं, जिनकी पूंछ सबसे लंबी होती है और ये बेहद ही खूबसूरत नजर भी आते हैं, ऐसे जानव को देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे कहां से आते हैं ये...

मकाक बंदर

1/5
 मकाक बंदर

आपको बता दें मकाक बंदर की पूंछ उसके कद से भी लंबी होती है. ये बंदर बाकी और जानवरों से सबसे अलग होते हैं और देखने में खूबसूरत भी काफी ज्यादा होते हैं.

 

गोल्डन लायन तामारिन

2/5
गोल्डन लायन तामारिन

इस तरह का गोल्डन लायन तामारिन भी काफी ज्यादा फेमस है इस छोटे से प्राइमेट की एक पूंछ देखकर आप चौंक जाएंगे, ये भले ही दिखने में काफी ज्यादा छोटे होते हैं लेकिन ये बड़े-बड़े कमाल कर जाते हैं.

जिराफ

3/5
जिराफ

जिराफ दिखने में जितना लंबा होता है उसकी पूंछ भी काफी ज्यादा लंबी होती है. 8 फीट तक लंबी इसकी हो सकती है,ये दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है.

मोर

4/5
मोर

मोर की खूबसूरती हम सभी से छिपी नहीं है, आपने देखा होगा, इसकी पूंछ भी काफी ज्यादा लंबी होती है, इसके पंख बेहद ही खूबसूरत नजर आते हैं.

 

लाल लोमड़ी

5/5
लाल लोमड़ी

लाल लोमड़ी की पूंछ भी काफी ज्यादा लंबी होती है और ये जानवर दिखने में भी खूबसूरत नजर आते हैं. इसको देखने के बाद आपकी नजरे नहीं हटा पाएंगे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़