Advertisement
trendingPhotos2958863
Hindi NewsPhotosकिन पशु-पक्षी की नजर इंसानों से भी कई गुना तेज और और पावरफुल है? देखिए पूरी लिस्ट!
photoDetails1hindi

किन पशु-पक्षी की नजर इंसानों से भी कई गुना तेज और और पावरफुल है? देखिए पूरी लिस्ट!

Which Animal Have Sharp Vision:  दुनियाभर में कई तरह-तरह के जानवर मौजूद है, जो किसी ना किसी वजह से जाने जाते हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की ऐसे भी जानवर है, जिनकी नजर  इंसानों से भी कई गुना तेज और और पावरफुल होती है, दूर से ही चीजों को मिनटों में पहचान लेते हैं, कई लोगों को इसके बारे में नहीं पता होगा. आज आपको ऐसे पशु-पक्षी के बारे में बताते हैं, जो हमारी तरह ही बिल्कुल साफ साफ देखते हैं, आइए आप भी देखिए पूरी लिस्ट.

उल्लू

1/5
उल्लू

इस लिस्ट में पहला नाम उल्लू का है. ये रात में जागने वाला पक्षी होता है, जिनकी नजर काफी ज्यादा तेज और पावरफुल होती है. उल्लू  35 से 100 गुना बेहतर इंसानों से ज्यादा तेज देख सकता है.

 

टार्सियर प्राइमेट

2/5
टार्सियर प्राइमेट

टार्सियर प्राइमेट जो की साउथ ईस्ट एशिया में पाया जाता है, इनकी नजर रात में काफी ज्यादा तेज हो जाती है. इनकी आंखें भी बड़ी-बड़ी होती हैं.

बाज

3/5
बाज

बाज एक ऐसा पक्षी है, जिसकी नजर इंसानों से भी काफी ज्यादा तेज होती है, आंखें छोटी होने के बाद भी हमसे कई गुना बेहतर देख सकता हैं.

ईगल

4/5
 ईगल

ईगल की नजर भी काफी तेज मानी जाती है. इंसानों से 5-6 गुना तेज देख सकते हैं. वह दूर से ही छोटी चीजें भी देख लेते हैं.

मैंटिस श्रिम्प

5/5
मैंटिस श्रिम्प

मैंटिस श्रिम्प की आंखें भी काफी ज्यादा तेज होती हैं. छोटे आकार की होने की बाद भी कई गुना दूर तक चीजों को देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़