दुनिया का सबसे जहरीला सांप, कोबरा भी रह जाएगा पीछे! काटने के बाद इंसान की मौत कुछ ही मिनटों में!

देश में सांप की करीब 300 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 60 प्रजातियां जहरीली होती हैं. हालांकि, सांपों की अधिकतर प्रजातियां हानिरहित होती हैं, लेकिन जहरीले सांपों के काटने से हर साल बड़ी संख्या में मौतें होती हैं.

शिवम तिवारी Fri, 29 Nov 2024-12:16 pm,
1/6

दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप ऑस्ट्रेलिया का इनलैंड ताइपन (ऑक्सीयूरेनस माइक्रोलेपिडोटस) है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप है. इसके ज़हर में एक खास एंजाइम होता है, जिससे शिकार के पूरे शरीर में ज़हर फैल जाता है और उसकी जल्दी मौत हो जाती है.

2/6

दूसरे नंबर पर कोस्टल ताइपन (Coastal Taipan) सांप आता है, जो आमतौर पर दलदल और जंगलों में पाई जाती है. यह सांप बहुत तेज और खतरनाक होता है, और कई बार आपको यह डंस लेने के बाद ही महसूस होता है. खास बात यह है कि यह सांप अपने मुंह से जहर भी फेंक सकता है, जिससे शिकार का मरना तय हो जाता है. इसके जहर को कम करने के लिए कुछ दवाइयां विकसित की गई हैं, लेकिन अब तक वे पूरी तरह से कारगर नहीं हो पाई हैं. इस सांप का जहर बेहद खतरनाक है और इसका इलाज तुरंत होना जरूरी होता है.

3/6

इसके बाद किंग कोबरा (King Cobra) आता है, जिसे हम सभी जानते हैं. यह सांप बेहद खतरनाक होता है, और इसके काटने के बाद अगर 30 मिनट के भीतर ऐंटी-वेनम (जहर का इलाज) नहीं मिल पाया, तो व्यक्ति की मौत हो जाती है. किंग कोबरा इतना शक्तिशाली है कि यह 2 मीटर दूर से ही जहर फेंककर अपने शिकार को अंधा कर सकता है. इसके अलावा, यह जमीन से 2 मीटर तक अपना फन उठा सकता है, जिससे यह और भी खतरनाक और डरावना हो जाता है. किंग कोबरा का जहर बहुत तेज़ असर करता है.

4/6

चौथे स्थान पर धारीदार करैत (Banded Krait) आता है, जो भारत, बांग्लादेश और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है. यह एक विषधर सांप है, जो अन्य सांपों को खाकर अपना पेट भरता है. इसकी लंबाई 9 फीट तक हो सकती है. यह सांप काफी खतरनाक होता है और इसके जहर का असर तुरंत होता है. हाल ही में, ओडिशा में एक धारीदार करैत सांप पाया गया था. इसके बारे में एक पुरानी कहावत भी है, "करैत का काटा कभी पानी नहीं मांग सकता", जिसका मतलब है कि इसका जहर इतना घातक होता है कि इसके काटने के बाद व्यक्ति को बचाना मुश्किल हो जाता है.

5/6

पांचवें स्थान पर सॉ-स्केल्ड वाइपर (Saw-Scaled Viper) आता है, जो एक बेहद खतरनाक विषैला सांप है. यह सांप एक बार डंसने पर लगभग 40 मिलीग्राम जहर निकालता है, जो इतना घातक होता है कि इससे एक हाथी की भी मौत हो सकती है. इसके कुछ मिलीग्राम जहर से इंसान की जान भी जा सकती है. सॉ-स्केल्ड वाइपर भारत के राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में पाया जाता है. यह सांप अपनी तेज़ गति और विषैले जहर के कारण बहुत खतरनाक माना जाता है, और इसके काटने पर तुरंत इलाज की जरुरत होती है.

6/6

छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलियन कोबरा (Australian Cobra) आता है, जिसे ईस्टर्न टाइगर स्नेक (Eastern Tiger Snake) के नाम से भी जाना जाता है. यह सांप भारत में देखने वाले सामान्य कोबरा सांपों की तरह दिखता है, लेकिन इसका जहर भारतीय कोबरा से भी अधिक विषैला होता है. अगर यह सांप किसी के शरीर में अपना दांत एक बार भी धंसा दे, तो उस व्यक्ति का बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है। इसका जहर इतना घातक है कि इसके असर से मौत बहुत तेजी से हो सकती है, जिससे यह सांप बेहद खतरनाक माना जाता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link