3 कछुओं को पुलिस कस्‍टडी से 4 बरस बाद छोड़ा गया, जानिए इन्‍हें पकड़ा क्‍यों गया था?
Advertisement
trendingNow1568187

3 कछुओं को पुलिस कस्‍टडी से 4 बरस बाद छोड़ा गया, जानिए इन्‍हें पकड़ा क्‍यों गया था?

दरअसल चार साल पहले पुलिस ने छह ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया था जो काला जादू के लिए इन कछुओं का उपयोग करना चाहते थे.

3 कछुओं को पुलिस कस्‍टडी से 4 बरस बाद छोड़ा गया, जानिए इन्‍हें पकड़ा क्‍यों गया था?

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में राजनांदगांव की जिला कोर्ट ने 3 कछुओं को कानूनी कस्‍टडी से छोड़ने का आदेश दिया है. दरअसल चार साल पहले पुलिस ने छह ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया था जो काला जादू के लिए इन कछुओं का उपयोग करना चाहते थे. उस वक्‍त से ही ये कछुए पुलिस की कस्‍टडी में थे. अब कोर्ट के कछुओं की रिहाई के आदेश के बाद वन्‍यजीव विभाग और पुलिस ने इनको शिवनाथ नदी में छोड़ दिया. विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

LIVE TV

Trending news