अरे बाप रे! 10 मिनट लाश के पास बैठिए और पाइए 25 हजार रुपये, जानें कैसे होगा सेलेक्शन
China Viral News: दरअसल, यह अनोखा जॉब ऑफर दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन से आया है. इस नौकरी में डेड बॉडी के पास 10 मिनट बैठने के बदले 25 हजार रुपये की सैलरी दी जाएगी.
Viral Job offer: अगर कोई आपसे कहे कि आपको 10 मिनट के लिए एक लावारिश लाश के पास बैठना है, तो क्या आप ऐसा कर पाएंगे? यकीनन, ज्यादातर लोग ऐसा करने से इनकार कर देंगे. लेकिन अगर इसके बदले आपको 25 हजार रुपये की सैलरी ऑफर की जाए, तो क्या आप मान जाएंगे? यही सवाल लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है.
सोशल मीडिया पर एक रूंह कंपा देने वाला जॉब विज्ञापन वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. यह अजीबोगरीब जॉब ऑफर दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन से आया है. इस नौकरी के तहत डेड बॉडी के पास 10 मिनट बैठने पर 25 हजार रुपये की सैलरी दी जाएगी. हालांकि, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पहले एक टेस्ट पास करना होगा.
ये भी पढ़ें: डेडिकेशन या एडिक्शन? लड़के का गेमिंग जुनून देख हैरान हो जाएंगे आप!
10 मिनट में कमाएं 25 हजार रुपये
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, यह अनोखा जॉब विज्ञापन 11 दिसंबर को छपा था. यह नौकरी रुशान झिनमाइक ह्यूमन रिसोर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी ने निकाली है. इस जॉब में उम्मीदवार को बहुत ठंडे माहौल में 10 मिनट तक एक लाश के पास बैठना होगा. इसके साथ ही उनका मानसिक और शारीरिक परीक्षण भी होगा. इस नौकरी के लिए 45 साल तक की उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं. यह जॉब 24 घंटे की शिफ्ट में होगी. उम्मीदवार का फ्रीजिंग टेस्ट, बैकग्राउंड चेक, मेडिकल चेकअप और इंटरव्यू लिया जाएगा. नौकरी पाने के बाद उन्हें 6 महीने का प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होगा. इसके बाद, उनकी योग्यता के आधार पर जॉब पक्की की जाएगी.
ये भी पढ़ें: डॉ. अब्दुल कलाम संग डॉ. मनमोहन की वो तस्वीर, जिसे देखकर सोचते ही रह जाएंगे आप
फॉर्म भरने की फीस 853 रुपये है
रुशान के लोगों को इस जॉब के लिए स्पेशल कैटेगरी में रखा गया है. इस जॉब का फॉर्म भरने की फीस 853 रुपये है, लेकिन रुशान के लोगों के लिए यह फ्री है. इसके अलावा, 25 हजार रुपये की सैलरी के साथ नाइट शिफ्ट करने वालों को अतिरिक्त पैसा भी दिया जाएगा. इस अनोखे जॉब विज्ञापन को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों की हंसी छूट रही है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह जॉब सिर्फ कोई मजबूर इंसान ही करेगा.